प्रेस में सोना
इस आकार में दोनों प्रेस से बाहर निकला सोना।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। विदेशों से अवैध रूप से सोना लाने के लिए तस्‍कर नए-नए तरीके इजाद करते रहते है। शनिवार को कुछ ऐसा ही मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। दुबई से एयर इंडिया के विमान से पहुंचे एक तस्‍कर को सीमा शुल्क के अधिकारियों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। लखनऊ में ये सोना कहीं और नहीं, बल्कि कपड़ा प्रेस करने वाली इलेक्ट्रिक आयरन में भरकर लाया गया था।

यह भी पढ़ें- ढाई करोड़ की स्‍मैक व साढ़े नौ लाख रुपए के साथ STF ने पकड़े तीन तस्‍कर, दिल्‍ली, पंजाब व हरियाणा तक घोलते थे जहर

बताया जा रहा है कि दुबई से लखनऊ पहुंची एयर इंडिया की फ्लॉइट की आज कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा, अधीक्षक अफी सिद्दीकी और उनकी टीम चेकिंग कर रही थी। तभी संदेह होने पर देवरिया निवासी यात्री शंभु चौहान की गहनता से जांच की गयी तो उसके द्वारा दुबई से लायी गयी लोहे की दो प्रेसों को खोलने पर उसमें एलिमेंट के आकार में 4.666 किलोग्राम सोना पाया गया।

यह भी पढ़ें- यूपी के 18 वर्षीय युवक ने दी अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, DGP ने बताई चौंकाने वाली वजह

प्रेस में सोना
तस्कर को दबोचने वाली कस्टम की टीम व बरामद सोना व प्रेस।

तरकीब देख अचरज में पड़ गए अधिकारी

सोना को प्रेस में भरने की तरकीब देख अधिकारी भी एक बार अचरज में पड़ गए। अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए सोने की कुल कीमत एक करोड़ 51 लाख 64 हजार रुपए है। आगे की जानकारी के लिए शंभू चौहान से कस्‍टम की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- सऊदी जा रहे विमान का अमौसी एयरपोर्ट पर निकला पहिया, बाल-बाल बचे 298 यात्री