दुबई से एक करोड़ का सोना लाया था तस्कर, लखनऊ एयरपोर्ट पर ऐसे गया पकड़ा

सोने के बिस्किट
तस्‍कर के पास से सोने के बिस्किट।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा को अकसर ही तस्कर चैलेंज करते रहते हैं। अब लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास से करीब एक करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को पकड़ लिया। आरोपित ने कस्टम के अधिकारियों को चकमा देने के लिए मेटल के घोड़े के अंदर सोना छिपाकर रखा था।

मिली जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर का रहने वाला यात्री फ्लाइट IX-194 में सोना छिपाकर दुबई से लखनऊ लाया था। शक होने पर घोड़े को तोड़ा गया तो उसके अंदर से सोने के 14 बिस्कुट मिले। बरामद सोने की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। कस्टम के अधिकारी यात्री से पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों को पहले से सभी जानकारी प्राप्त हो गई थी। इसके बाद उनकी जांच शुरू हुई।

अधिकारियों ने बताया कि त्योहार के दौरान एयरपोर्ट पर भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए ऐसे टाइम पर तस्कर अपनी सक्रियता बढ़ा देते हैं। हालांकि इसी दौरान पकड़े भी जाते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर पिछले एक साल के अंदर कई बार तस्करी के जरिए लाया जा रहा सोना पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर, अंडरगारमेंट्स से बरामद हुआ आठ किलो सोना 

बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को एक करोड़ के सोने के साथ दो यात्रियों को पकड़ा गया था। उन्होंने मलाशय में पांच कैप्सूल में सोने का पेस्ट छिपाया था। जिसका वजन एक किलो 754 ग्राम था। मार्केट में इसकी कीमत एक करोड़ नौ लाख रुपए बताई गई थी। कस्टम विभाग की टीम ने स्कैनिंग के दौरान दोनों को पकड़ था। दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें- मलाशय में भरकर दुबई से पांच तस्‍कर लाए थे ढाई करोड़ का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर इस वजह से गए पकड़े