लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर, अंडरगारमेंट्स से बरामद हुआ आठ किलो सोना 

सोना तस्कर
बरामद सोना।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कड़ाई और तकनीक के इस्तेमाल के बावजूद तस्कर तस्करी के नए-नए तरीके खोज निकाल रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला मंगलवार को राजधानी में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सामने आया है। जहां दो युवकों ने अपने अंडरगारमेंट्स में आठ किलो सोना छुपा रखा था। कस्टम विभाग ने शक होने पर जांच के बाद दोनों को हिरासत में लिया तो आठ आठ किलो सोना बरामद होने पर उनके भी होश उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने मंगलवार को आठ किलो सोना के साथ दोनों युवक को पकड़ा। तस्‍करी का तरीका और इतनी बड़ी मात्रा में सोना देख अफसर भी चकरा गए। तस्कर मस्कट से आई फ्लाइट संख्या OV 795 से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। तस्कर सोने को पेस्ट के रूप में ला रहे थे। बताया गया कि दोनों यात्रियों ने सोने का पेस्ट बनाकर अपने पैर और अंडरगारमेंट्स में बांधकर ला रहे थे। जहां जांच के दौरान उनके पास से बड़ी मात्रा में तस्करी कर लाया जा रहा सोना बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने पकड़ा 48 लाख का सोना, जूते में छिपाकर लाए थे तस्कर

कस्टम विभाग के अनुसार अधिकारियों ने 7.39 किलोग्राम एफ/ओ सोना जब्त किया है। बरामद किए गए सोने की कीमत तकरीबन चार करोड़ रुपये है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक बिहार के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया दुबई से तस्‍करी कर लाया गया 20 लाख का सोना