आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी का चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट आज एक भयानक हादसे का गवाह बनने से बच गया। लखनऊ से 298 यात्रियों को लेकर शाम को रेयाद के लिए उड़ान भरने जा रहे सऊदी अरबिया एयरलाइंस के एक विमान में अचानक खराबी आ गयी। जिसके बाद पॉयलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को उड़ान भरने से पहले इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रन-वे पर ही रोक लिया।
बताया जा रहा है कि सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान (एसवी-895) शाम करीब साढ़ें पांच बजे चौधरी चरण सिंह इंटरनेश्नल एयरपोर्ट से क्रू मेंबर समेत 298 यात्रियों को लेकर सऊदी अरब के रियाद के लिए उड़ान भरने जा रहा था। इसी बीच रन-वे पर पहुंचते ही विमान का अगला पहिया अचानक निकल गया। कोई बड़ा हादसा होता इससे पहले ही पॉयलट ने तेजी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे रन-वे पर ही रोक दिया।
यह भी पढे़ं- हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग में बाल-बाल बचे CM फडणवीस, लातूर से लौट रहे थे मुंबई
विमान में खराबी की जानकारी लगते ही एयरपोर्ट पर हंड़कंप मच गया। पॉयलट ने यात्रियों के उतरने के बाद विमान को रन-वे से हटाने के लिए तमाम कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। बाद में इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंचकर उसे रने-वे से हटाने का प्रयास करती रही। हालांकि रात तक उसे भी सफलता नहीं मिल सकी।
दर्जनों विमान सेवा हुई प्रभावित
ठीक रन-वे पर ही विमान के खराब हो जाने के चलते। रात तक यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। इस बीच यात्रियों ने एयरपोर्ट के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया। दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई, पटना समेत अन्य शहरों से अमौसी पहुंचे करीब आधा दर्जन से अधिक विमान हवा में ही चक्कर खाकर वापस लौट गए। जबकि रन-वे के खाली नहीं हो पाने के चलते अमौसी से ही उड़ान भरने के लिए तैयार विस्तारा, इंडिगों सहित आठ विमान भी एयरपोर्ट नहीं छोड़ पा रहे थे।
यह भी पढे़ं- बाल-बाल बचे आजम खान, खेत में उतारा गया हेलीकॉप्टर