लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा एक करोड़ 68 लाख के सोने के बिस्किट, ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार

सोने के बिस्किट
पकड़ा गया सोना।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। विदेशों से सोना तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मस्कट से आई OV 797 फ्लाईट से एक यात्री के पास से अवैध रूप से लाया जा रहा 3149.28 ग्राम सोना पकड़ा गया है। जिसकी कीमत करीब 1.68 करोड़ रुपए है। ये सोना यात्री छुपाकर बिना सीमा शुल्क चुकाए लाया था।

कस्टम अधिकारियों ने सोने को बरामद कर यात्री को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस तस्करी में रनवे तक बस ले जाने वाला एक चालक भी शामिल है। कस्टम की टीम दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कस्टम विभाग ने बुधवार सुबह मस्कट से लखनऊ आने वाली फ्लाइट संख्या ओवी 797 से आने वाले एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के दौरान पकड़ा, जिसके पास बैग से काले टेप में लिपटा हुआ एक पैकेट मिला। जिसको खोलने पर लाल व सफेद टेप से पैक सोने के 27 बिस्किट मिले। जिनका वजन 3149.28 ग्राम है और कीमत 1,68,48,648 रुपये है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर 12 लाख के सोने साथ दो युवक गिरफ्तार

कस्टम विभाग की टीम युवक व उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक की जांच में सामने आया है कि अवैध रूप से सोना फ्लाइट से एयरपोर्ट के बाहर ले जाने में रन-वे तक ले जाने वाली एक एयर इंडिया बस का चालक भी शामिल है। दोनो को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि बीते शनिवार को कस्टम विभाग ने शारजाह से फ्लाइट संख्या 6ई 1412 से लखनऊ पहुंचे एक यात्री के पास 224 ग्राम सोना पकड़ा था। जिसकी कीमत करीब 11 लाख 91 हजार रूपए थी। ये सोना यात्री ब्रेसलेट के ज्वाइंटर के अंदर छुपाकर बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे लाया था। कस्टम अधिकारियों ने सोने को बरामद कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा सोमवार को बालों की विग के अंदर छिपाकर लाया था जिसे गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें- अरब से साढ़े चार करोड़ का सोना अंडरवियर में छिपाकर लखनऊ लाया तस्‍कर, DRI की टीम ने फिल्‍मी स्‍टाइल में पीछा कर दबोचा