हीटवेव-बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, यूपी समेत कई राज्‍यों में मिलेगी राहत, जानें मौसम की अपडेट

लू की चेतावनी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। झुलसती गर्मी से परेशान उत्तर भारत के लोगों को बड़ी राहत देने वाली खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, लू की प्रमुख अवधि खत्म हो गई है और बादलों की मौजूदगी बढ़ने से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है और लू में कमी आएगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक, 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के 18 राज्यों में पानी बरसने की संभावना बनी हुई है, जबकि नौ राज्यों में आसमान से आग बरसेगी यानी तापमान बढ़ेगा।

आइएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गोवा के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों में हल्की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, असम, हिमाचल प्रदेश में आज बारिश हो सकती है। इससे इन राज्यों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि राजस्थान और पंजाब में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार को हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 एवं 14 अप्रैल को भारी वर्षा होगी।

यह भी पढ़ें- यूपी के कई इलाके में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, कानपुर समेत इन शहरों में होगी बारिश

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने जानकारी दी है कि इस साल देश में औसत मानसून बारिश होने की संभावना है। इसके चलते एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में उच्च कृषि व आर्थिक विकास की संभावना है। स्काई मेट ने कहा, मानसून में लंबी अवधि के औसत की 98 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है। 65 फीसदी संभावना है कि भारत में औसत बारिश होगी। हालांकि इस साल मानसून को लेकर सरकारी मौसम विभाग इस महीने के अंत तक अपना वार्षिक पूर्वानुमान जारी करेगा।

यह भी पढ़ें- फिर मौसम ने ली करवट, यूपी के शहरों में बारिश के साथ गिरे ओले