विकास के नाम पर अडानी ग्रुप ने लखनऊ एयरपोर्ट फीस की पांच गुनी महंगी, उपभोक्‍त फोरम ने मांगा जवाब

लखनऊ एयरपोर्ट यूडीएफ

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों से वसूली जाने वाली यूजर डवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में पांच गुना से अधिक की बढ़ोतरी अडानी ग्रुप ने की है। जिसके बाद से घरेलू यात्रियों को जहां पांच गुना से अधिक यूडीएफ देनी पड़ रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से भी करीब पांच गुना फीस की वसूली हो रही है। कुछ महीनों बाद इस अंधाधुंध वसूली का मामला अब उपाभोक्‍ता फोरम पहुंचा।

पूर्व आइपीएस अफसर व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए उपभोक्‍ता फोरम ने लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी से 21 फरवरी तक जवाब देने को कहा है।

192 की जगह 1025 तो 561 से सीधे 2756 की वसूली

अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को कहा है कि लखनऊ हवाई अड्डे पर फरवरी 2023 तक घरेलू यात्री के लिए 192 रुपए और अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए 561 रुपए का उपभोक्ता विकास शुल्क लिया जाता था। यूडीएफ को बढ़ाकर वर्तमान में घरेलू यात्रियों से 1025 रुपए और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 2756 रुपए लिए जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिना जांच बाहर निकले यात्री, मचा हड़कंप

पूर्व आइपीएस ने पांच गुनी वसूली के विरोध में तर्क देते हुए कहा है कि उपभोक्ता विकास शुल्क हवाई अड्डे के विकास के लिए लिया जाता है, लेकिन इसमें अचानक इतनी बढ़ोतरी किसी भी प्रकार से सही नहीं है। अमिताभ ठाकुर ने विकास शुल्‍क के नाम पर यात्रियों पर लादे गए पांच गुना विकास शुल्‍क को वापस लिए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का सरकार पर निशाना, भाजपा ने जनता को भयंकर महंगाई व पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट में दिया छह एयरपोर्ट