लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिना जांच बाहर निकले यात्री, मचा हड़कंप

अमौसी एयरपोर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा संबंधित एक बड़ी चूक हो गई। दरअसल बैंकॉक से आए विमान के यात्रियों को बिना जांच के एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया गया। इस बात की जानकारी लगते ही एयरपोर्ट प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, तबतक यात्री कैंपस से बाहर जा चुके थे, इस पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी यात्रियों को दोबारा बुलाकर जांच की गई, फिर उन्हें जाने दिया गया। सुरक्षा मामलों में हुई इस चूक की विशेष जांच शुरू हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बैंकॉक से यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचा था। इस विमान में 13 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट लैंड करने के बाद सभी यात्री आसानी से एयरपोर्ट के बाहर निकल गए उनकी जांच भी नहीं हुई। जब इसकी सूचना सुरक्षा अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी 13 यात्रियों को पुनः बुलाया गया, इनमें एक विदेशी यात्री भी शामिल था। पुना यात्रियों के पहुंचने पर जांच की औपचारिकता निभाई गई।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक बैंकाक से जो विमान यात्रियों को लेकर आया, उसे अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर लैंड करना चाहिए था, लेकिन विमान को घरेलू टर्मिनल पर लैंड करा दिया गया। जिसके चलते घरेलू बीमारी यात्री होने की संभावना के कारण किसी की जांच नहीं की गई। इस बड़ी चूक के बाद जिम्मेदार अपने बचाव में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें- अंडरवियर में एक करोड़ का सोना छिपा लाए दो तस्कर लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार 

अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। फिलहाल एयरपोर्ट पर हुई, चूक के मामले में पुलिस के साथ ही सीआइएसएफ इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही होने की बात की जा रही।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर, अंडरगारमेंट्स से बरामद हुआ आठ किलो सोना