लखनऊ एयरपोर्ट की पार्किंग में विशालकाय अजगर मिलने से मचा हड़कंप

विशालकाय अजगर

आरयू संवाददाता, लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर आज उस समय हड़कप मच गया जब पार्किंग में लोगों ने एक विशालकाय अजगर को देखा। कुछ ही देर में एयरपोर्ट कर्मियों के अलावा अन्‍य लोग भी जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम करीब 12 फिट लंबे अजगर को काबू कर अपने साथ ले गयी।

बताया जा रहा है कि आज लखनऊ एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष को भी आना था। वीवीआइपी मूवमेंट व भारी संख्‍या में वाहनों के आने मद्देनजर गुरुवार सुबह कर्मचारी कार पार्किंग की सफाई कर रहे थे।

पार्किंग के मैदान में सफाई के दौरान कर्मचारी राहुल ने एक भारी-भरकम अजगर को देख तो शोर-मचाकर लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में एयरपोर्ट मेंटिनेंस से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें- DGP ऑफिस के पास फिर निकला मगरमच्‍छ, लोगों में दहशत, देखें तस्‍वीरें

करीब घंटे भर में मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम अजगर पकड़कर बोरे में बंद करने के बाद अपने साथ ले गयी। बाद में अजगर को वन सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया। दूसरी ओर विशालकाय अजगर के पकड़े जाने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- ट्रॉली बैग में सोने की पेंच कसकर दुबई से लाए तस्‍कर, लखनऊ एयरपोर्ट पर इस वजह से गए पकड़े

बताते चलें कि आज दोपहर करीब एक बजे बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ आने वाले थे। जिन्‍हें रिसीव करने खुद यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत तमाम वरिष्‍ठ नेता व मंत्री भी एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे, जिसके चलते एयरपोर्ट पर आज सुबह से ही रोज से ज्‍यादा चहल-पहल व सुरक्षा-व्‍यवस्‍था थी। हालांकि बाद में कार्यक्रम में बदलाव होने के चलते जेपी नड्डा शाम को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- BBAU में बत्‍तख निगलते हुए पकड़ा गया 14 फीट का अजगर, छात्रों में दहशत, देखें वीडियो