लखनऊ एयरपोर्ट पर इस वजह से पकड़ा गया तस्कर, एक करोड़ 17 लाख के सोने के बिस्किट बरामद

सोने के बिस्किट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तस्कर विदेशों से सोने की तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वहीं लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक तस्कर पकड़ा गया। जिसके पास से एक करोड़ 17 लाख रुपए के सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यात्री इंडिगो एयरलाइंस से रियाद से लखनऊ पहुंचा था। उसने कंबल में इलेक्ट्रानिक ट्रांसफार्मर छिपा रखा था। जिसकी जांच करने पर उसके भीतर से सोने के बिस्किट बरामद हुए। पकड़ा गया सोना एक करोड़ 17 लाख रुपए की कीमत का बताया जा रहा है। कस्टम की टीम ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कस्टम कमिश्नर निहारिका ने मीडिया को बताया कि सुबह रियाद से पहुंची इंडिगो एयर लाइंस की विमान से उतरे यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी। एक पैसेंजर के पास कम्बल में लपेटकर रखा गया बड़ा सा कार्टून देख शक गहराया। उसकी बारीकी से पड़ताल की गई। कंबल हटाकर उसके रखा कार्टून खोला गया तो सोने के बिस्किट बरामद हुए।

यह भी पढ़ें- बैंकॉक के रास्‍ते सोना ला रहे दो तस्‍कर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, एक ने पैंट में लगाई सोने की बटन, तो…

निहारिका ने बताया पकड़ा गया आरोपित बिजनौर का रहने वाला है। वह कई साल से रियाद में रह रहा। इसके पहले वह कितनी बार सोने की तस्करी कर चुका है इस बारे में पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि तस्‍कर ने एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफार्मर के अंदर कार्बन पेपर लगाकर सोने के बिस्किट रखे थे। इसके बाद इसे एक कार्टून में पैक करके उसे कंबल में लपेटकर ला रहा था।