लखनऊ एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, मचा हड़कंप

अमौसी एयरपोर्ट

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अमौसी एयपोर्ट पर रविवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सीआइएसएफ के जवान और एयरपोर्ट कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गयी। जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।

मिली जानकारी के अनुसार चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की बिल्डिंग बन रही है। यहां दीवारों पर लगाने के लिए भारी मात्रा में फॉम स्टोर था। इसी में अचानक आग की लपटें उठनें लगी। यह देख अफरा-तफरी मच गई। धुंआ देख सीआइएसएफ के जवान और बाकी कर्मचारी भी दौड़कर पहुंचे। कर्मचारियों ने फायर इंस्टिगयुशर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग और बढ़ गयी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा एक करोड़ 68 लाख के सोने के बिस्किट, ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार

इसपर फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। दमकल कर्मियों ने चारों तरफ से पानी की बौछार करके किसी तरह आग बुझाई। हांलाकि आग कैसे लगी शाम तक इसका पता नहीं चल सका। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। एयरपोर्ट प्रवक्ता की मानें तो आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर 12 लाख के सोने साथ दो युवक गिरफ्तार