अखिलेश ने उठाया योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल, “कहा, बिना जांच बुलडोजर से सजा देने की अनुमति नहीं देता संविधान”

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में शुक्रवार को प्रयागराज में प्रदर्शन के बाद हुई कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक बार फिर योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल के बुलडोजर से सजा दी जा रही है। इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न संविधान।

अखिलेश यादव ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा, ‘ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा रही है। इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान।’

गौरतलब है कि प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार यानी आज प्रयागराज में हिंसा मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। इसके तहत उसके मकान का ध्वस्तीकरण किया गया।

यह भी पढ़ें- कतर-अरब, ईरान के बाद भाजपा नेताओं की टिप्पणी से OIC भी हुआ नाराज, भारत ने जताई आपत्ति

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के करेली और खुल्दाबाद इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 70 नामजद अभियुक्तों और 5000 से भी ज्यादा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर 68 उपद्रवियों को हिरासत में लिया जिसमें चार प्रदर्शनकारी नाबालिग पाए गए जिन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया, वहीं 64 उपद्रवियों को सेंट्रल जेल नैनी भेजने का आदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें- PM मोदी-राष्ट्रपति दौरे के बीच BJP प्रवक्ता के बयान के विरोध में कानपुर में दुकान बंद करा रहे एक समुदाय की दूसरे से भिड़त, चलें पत्थर, गोली व बम, 18 गिरफ्तार