लखनऊ में कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल, इन इलाकों में मिले 191 संक्रमित

लखनऊ में कोरोना

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर लगातार तेजी से देखने को मिल रहा। राजधानी लखनऊ समेत एनसीआर के इलाके गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना के केसों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामलों बड़ी उछाल देखने को मिली। एक दिन में 191 कोरोना केस मिले हैं, जबकि कल यह संख्‍या मात्र 97 थीं।

बुधवार को राजधानी लखनऊ में 191 कोविड-19 के केस मिले हैं, जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ में एक्टिव कुल केसों की संख्या 800 से ऊपर के पहुंच गई है। यही नहीं पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो राजधानी लखनऊ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं।

सीएमओ कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक जनपद लखनऊ में आज 191 कोरोना संक्रमितों में 105 पुरूष एवं 86 महिला रोगी है। आज कुल 71 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। वहीं आज लखनऊ के आलमबाग-31, सरोजनीनगर-25, अलीगंज-21, इन्दिरानगर-20, सिल्वर जुबली-16, चिनहट-16, रेडक्रास-16, एनके रोड-12, टूडियागंज-छह, ऐशबाग-तीन, गोसाईगंज-दो, माल-दो, मोहनलालगंज-दो, बीकेटी-एक, काकोरी-एक कोविड संक्रमित मिले।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में 13,216 मामले दर्ज, 23 संक्रमितों की गई जान

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर निकलते हुए सभी लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को जानकार मान रहे हैं कि आगे आने वाले दिनों में संख्या बढ़ेगी, लेकिन वैक्सीनेशन बड़ी संख्या में होने की वजह से कोविड बहुत ज्यादा भयावह रूप नहीं ले सकेगा।

यह पढ़ें- यूपी में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में मिलें साढ़े चार सौ से अधिक केस, अकेले लखनऊ में हुई 132 संक्रमितों की पुष्टि