PGI में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे डिप्‍टी CM दिनेश शर्मा, पत्‍नी की भी रिपोर्ट आई निगेटिव

डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा
डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा।(फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हो गए हैं। डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही उनकी पत्‍नी डॉ. जयलक्ष्‍मी शर्मा का कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आ गया है। जिसके बाद उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ उनकी पत्नी डॉ. जयलक्ष्‍मी शर्मा का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उनको संजय गांधी पीजीआइ के कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उप मुख्‍यमंत्री अब अपनी पत्‍नी के साथ ऐशबाग में डॉ. कन्हैयाल लाल रोड पर अपने पैतृक निवास पर आराम करेंगे।

यह भी पढ़ें- Covid पॉजिटिव उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की बिगड़ी हालत, PGI में भर्ती

बता दें कि 23 मार्च को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में परिवार सहित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। जिसके बाद 21 अप्रैल को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उनकी पत्‍नी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से डिप्टी सीएम होम आईसोलेट हो गए थे।

जबकि 27 अप्रैल को हालत बिगड़ने के बाद उन्‍हें लखनऊ के पीजीआइ के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं दिनेश शर्मा से पहले उनकी पत्‍नी जयलक्ष्‍मी शर्मा की तबियत बिगड़ने के बाद उन्‍हें पीजीआइ में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM दिनेश शर्मा ने सिविल अस्‍पताल में लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, बीजेपी विधायक मिलें संक्रमित