लखनऊ में कोरोना बेकाबू, दो हजार ICU बेड बढ़ाने की तैयारी में जुटा प्रशासन, DM ने अस्‍पतालों का किया निरीक्षण

दो हजार बेड
अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन अब राजधानी में आइसीयू के दो हजार बेड बढ़ाने के प्रयास में जुट गया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को अफसरों के साथ बैठक की और कई अस्पताल का निरीक्षण किया। बलरामपुर अस्पताल को ऑक्सीजन के जम्बो सिलेंडर उपलब्ध करने के निर्देश दिया।

मिलें 4444 संक्रमित, 31 की मौत भी हुई

वहीं सूबे की राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा। रविवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के चार हजार चार सौ 44 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि मात्र 24 घंटों में ही कोरोना से लखनऊ में 31 लोगों ने दम तोड़ा है। इस नए आंकड़े के साथ ही अब लखनऊ में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या 20 हजार एक सौ 95 तक पहुंच गयी है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 1332 हो गया है।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने मीडिया को बताया कि सभी हास्पिटलों को अपनी क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये गए है, जबकि कोरोना पेशेंट के उपचार के लिए लखनऊ में 2000 आइसीयू बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही। बलरामपुर हास्पिटल में 300 बेड कोविड 19 उपचार के लिए तैयार हो गए है। साथ ही टीएस मिश्रा, इंटीग्रल और एरा मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है।

साथ ही ये भी बताया कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बलरामपुर हास्पिटल को 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे है। डीएम ने कहा कि कोविड 19 के रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में 12वीं तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्‍कूल अब 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद

इस दौरान डीएम ने कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार की स्थिति को परखने के लिए आज सहारा हास्पिटल, बलरामपुर हास्पिटल व एरा मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। जहां सभी कोविड वार्डो की मॉनिटरिंग इंट्रीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम के द्वारा सीसीटीव कैमरों के माध्यम से होती पाई।

जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम से ही कोविड वार्ड में रोगियों को किस प्रकार का उपकार उपलब्ध कराया जा रहा है उसका भी निरीक्षण किया। साथ ही कंट्रोल रूम से ही कोरोना के रोगियों से संवाद भी किया और उनको दिए जा रहे उपचार के बारे में फीड बैक भी लिया।

यह भी पढ़ें- उन्नाव बलात्कार कांड व हत्‍या के दोषी कुलदीप सेंगर की पत्‍नी को भाजपा ने दिया जिला पंचायत चुनाव का टिकट