उत्‍तर प्रदेश में 12वीं तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्‍कूल अब 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद

स्कूल बंद
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में प्रतिदिन बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या को देखते हुए रविवार को प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक के लिए बंद करने की घोषणा की है, हालांकि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं वहां परीक्षाएं चलती रहेंगी। इसके अलावा आवश्‍यकता अनुसार शिक्षक व अन्‍य स्‍टाफ स्‍कूल आ सकते हैं। ये आदेश रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम 11 के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद जारी किया गया।

इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे पर जिन स्कूलों में परीक्षा हो रही, उन्हें परीक्षाएं पूरी करने तक का समय दिया जाएगा। इस दौरान कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना का कहर, एक दिन में 12,787 नए संक्रमित, अकेले लखनऊ में आंकड़ा पहुंचा चार हजार के पार, 23 की मौत

वहीं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेश में हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15,353 नये मामले आये हैं, जबकि 67 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक लखनऊ में 31 लोगों ने मात्र 24 घंटें में जान गंवाई हैं। प्रदेश में कोरोना के 71,241 एक्टिव मामलों हैं।

बता दें कि इससे पहले भी योगी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कक्षा आठ तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को पांच अप्रैल तक बंद रखने की घोषणा है, जिसके बाद सरकार ने सभी प्राइवेट और मिशनरी स्कूल-कॉलेज बंद रखने की अवधी को बढ़ाकर 11 अप्रैल तक कर दी थी। वहीं एक बार फिर कोरोना की खराब स्थिति को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के स्‍कूल को बंद करने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें- शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिला प्रशासन ने CMS की महानगर ब्रांच को कराया सील