पांच दिन में कोरोना ने तीसरी बार तोड़ा UP में रिकॉर्ड, गोरखपुर में दो की मौत, बाराबंकी में 54 नए संक्रमित, जानें अन्‍य जिलों का हाल

यूपी में बेकाबू कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मार्च के पहले हफ्ते में उत्‍तर प्रदेश में दस्‍तक देने वाला कोविड-19 (कोरोना वायरस) मई के तीसरे हफ्ते में लगातार अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 17 मई को 208 व 19 मई को 323 नए मामले मिलने के बाद आज यानि 21 मई को उत्‍तर प्रदेश के 49 जनपदों में कोरोना के रिकॉर्ड 341 नए पॉजिटिव मिलें हैं।

यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार गुरुवार शाम तक मिलने वालें नए संक्रमितों में सबसे ज्‍यादा बाराबंकी के पॉजिटिव शामिल हैं। यहां 54 नए मामलों के सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या अकेले बाराबंकी में 133 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा आज बाराबंकी के पड़ोसी जिले अयोध्‍या में भी 19 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अयोध्‍या में अब इनकी संख्‍या बढ़कर 47 हो गयी है।

यह भी पढ़़ें- यूपी में फूटा कोरोना बम, लखनऊ समेत 42 जिलों में मिलें रिकॉर्ड 208 नए संक्रमित, आठ की मौत

वहीं गुरुवार को दो कोरोना संक्रमितों की गोरखपुर में मौत होने की भी पुष्टि हुई है। दो नए मरीजों की मौत के साथ ही कोरोना से अब तक गोरखपुर में तीन लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि अन्‍य जनपदों के मुकाबले गोरखपुर में कोरोना मरीजों की संख्‍या (29) काफी कम है। संख्‍या के लिहाज से गोरखपुर यूपी के 75 जिलों में से 47वें नंबर पर है।

वहीं लॉकडाउन फोर में उत्‍तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्‍या का रिकॉर्ड टूटने का काराण यूपी के बाहर प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को बताया जा रहा। लंबें समय के इंतजार के बाद अपने व सरकार के प्रयासों से अपने गृह जनपदों में पहुंचने वाले इन प्रवासी मजदूरों की जांच करायी जा रही, जिसके चलते भी कोरोना के लगातार मरीजों यूपी में बढ़ रहें हैं। जानकारों के अनुसार इन हालातों के बीच लोगों को जागरुक रहते हुए बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्‍वारंटाइन कराना होगा। असुरक्षित ढ़ग से अपने गृह जनपद पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों को रास्‍ते में भी संक्रमण होने की बात सामने आ रही है।

नीचें देखें आज किन जनपदों में मिलें कोरोना के कितने-कितने नए संक्रमित-

आज बाराबंकी 54 व अयोध्‍या में 19 नए संक्रमितों के मिलने कि यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से पुष्टि किए जाने के साथ ही जौनपुर में 17, बस्‍ती व आजमगढ़ में 16-16, सुल्‍तानपुर में 14, अलीगढ़, सिर्द्धाथनगर, गाजीपुर व कौशांबी में कोरोना के 12-12 व रामपुर में 11 नए पॉजिटिव मिलें हैं। इसके अलावा गुरुवार को आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, अंबेडकरनगर व  मऊ में नौ-नौ, महाराजगंज में आठ, बुलंदशहर में सात, मेरठ व श्रावस्‍ती में छह-छह, कानपुर शहर, देवरिया, अमेठी व उन्‍नाव में पांच-पांच, बिजनौर व अमरोहा में चार-चार, मुरादाबाद, बहराइच, पीलीभीत व चित्रकूट में तीन-तीन, लखनऊ, हापुड़, मथुरा, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, कन्‍नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, भदोही व हमीरपुर में दो-दो जबकि  सहारनपुर, प्रयागराज, जालौन, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, बांदा व इटावा में भी आज कोरोना के एक-एक नए मरीजों का पता चला था।

यह भी पढ़़ें- यूपी: टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में लखनऊ समेत 43 जिलों में मिलें 323 नए संक्रमित, अब तक 123 की मौत

देखें 75 जिलों में अब तक मिल चुके कोरोना के कुल कितने-कितने संक्रमित-

आगरा में 845,

मेरठ में 343,

कानपुर शहर में 323,

नोएडा में 312,

लखनऊ में 310,

सहारनपुर में 219,

गाजियाबाद में 208,

फिरोजाबाद में 204,

मुरादाबाद में 173,

बाराबंकी में 133,

वाराणसी में 124,

बस्‍ती में 120,

अलीगढ़ में 110,

रामपुर में 105,

बुलंदशहर में 103,

हापुड़ में 89,

बहराइच में 66,

सिर्द्धाथनगर में 63,

बिजनौर में 62,

गाजीपुर में 61,

मथुरा में 59,

प्रयागराज व रायबरेली में 58-58,

प्रतापगढ़ व संभल में 57-57,

जौनपुर में 48,

अयोध्‍या में 47,

संतकबीरनगर में 46,

कौशांबी में 45,

जालौन व सुल्‍तानपुर में 42-42,

लखीमपुर खीरी में 41,

अमरोहा में 39,

शामली में 37,

गोंडा में 36,

मुजफ्फरनगर व पीलीभीत में 35-35,

सीतापुर में 34,

बलरामपुर में 32,

अंबेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़ व महाराजगंज में 31-31,

देवरिया व झांसी में 30-30,

फतेहपुर व गोरखपुर में 29-29,

कन्‍नौज व श्रावस्‍ती में 28-28,

बागपत में 27,

बरेली में 26,

मिर्जापुर में 25,

मैनपुरी व 24,

बांदा, फर्रुखाबाद व हरदोई में 22-22,

औरैया, इटावा व हाथरस में 20-20,

चित्रकूट में 19,

बदायूं में 17,

उन्‍नाव में 16,

चंदौली में 15,

कासगंज, बलिया, एट, मऊ व शाहजहांपुर में 13-13,

भदोही में 11,

कानपुर देहात व कुशीनगर में सात-सात,

हमीरपुर में चार,

महोबा व सोनभद्र में तीन-तीन,

जबकि ललितपुर में अब तक एक कोरोना पॉजिटिव का पता चल चुका है।

तीन जिले हो चुके कोरोना मुक्‍त

वहीं गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में उत्‍तर प्रदेश के 72 जनपदों में कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जबकि ललितपुर, महोबा व बदायूं के कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद इन जनपदों को कोरोना मुक्‍त घोषित किया जा चुका है।

यह भी पढ़़ें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्‍कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

तीन हजार दो सौ चार मरीज हुए ठीक

उन्होंने बताया कि अब तक यूपी में मिलें कुल पांच हजार पांच सौ 15 मामलों में से तीन हजार दो सौ चार मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी पा चुके हैं, जबकि 138 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में यूपी के 72 जनपदों में कोरोना के कुल दो हजार एक सौ 73 सक्रिय मामले बचे हैं।

अब हर जिले में होगी कोरोना की जांच

अमित मोहन ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी, जिससे संक्रमण की जांच स्थानीय स्तर पर ही की जा सके।

कंट्रोल रूम से किया जा रहा कॉल

अमित मोहन के अनुसार आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कंट्रोल रूम से कॉल किया जा रहा। अब तक कुल 23,780 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है। इनमें 326 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है तथा 71 लोग कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें से 41 लोग उपचारित होकर घर चले गये।

यह भी पढ़़ें- DM आगरा ने कराई योगी सरकार की किरकिरी, मासूम को लेकर दिया संवेदनहीन बयान तो कांग्रेस बोली इसी वजह से हर मोहल्‍ले में पहुंचा कोरोना, सपा ने कि कार्रवाई की मांग

ग्राम एवं मोहल्‍ला निगरानी समिति सक्रिय

साथ ही ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 83,804 निगरानी समिति के माध्यम से 67,64,024 घरों में रह रहे 3,38,07,714 लोगों से संपर्क किया गया है।

34 शहरों में हो चुकी 138 संक्रमितों की मौत

वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक उत्‍तर प्रदेश में कोरोना ने कुल 138 संक्रमितों की जान ली है। इस मामले में सबसे आगे आगरा है, यहां अब तक 28 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़़ें- UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फिर गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

इसके अलावा मेरठ में 21, मुरादाबाद में 11, कानपुर शहर व अलीगढ़ में नौ-नौ, फिरोजाबाद में छह, नोएडा में पांच, वाराणसी, मथुरा, संतकबीरनगर व झांसी में चार-चार, प्रयागराज व गोरखपुर में तीन-तीन,  लखनऊ, गाजियाबाद, बस्‍ती, प्रतापगढ़, जालौन, मैनपुरी व एटा में दो-दो, जबकि बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर, अयोध्‍या, अमरोहा, आजमगढ़, श्रावस्‍ती, बरेली, चित्रकूट, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा व ललितपुर में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हुई है।