PM मोदी-राष्ट्रपति दौरे के बीच BJP प्रवक्ता के बयान के विरोध में कानपुर में दुकान बंद करा रहे एक समुदाय की दूसरे से भिड़त, चलें पत्थर, गोली व बम, 18 गिरफ्तार

कानपुर में बवाल

आरयू वेब टीम। पैगंबर मोहम्‍मद साहब पर भाजपा प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा द्वारा की आपत्तिजनक टिप्‍पणी को लेकर मुस्लिम समाज के लोग सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर विरोध जता रहें हैं। वहीं आज दोपहर कानपुर के बेकनगंज में जुमे की नमाज के बाद दुकान बंद कराने के दौरान अमन के दुश्‍मनों ने दो समुदाय के बीच बवाल करा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्‍थरबाजी हुई है। साथ ही गोली व बम भी चलाए गएं, हालांकि किसी को गोली-बम लगने की देर शाम तक जानकारी नहीं मिली थी।

वहीं बवाल की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लाठीचार्ज कर किसी तरह से बेकाबू भीड़ को तीतर-बितर किया। बवाल के समय कानपुर में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत बड़े नेता भी मौजूद थे।

एडीजी कानून-व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने बताया कि बवाल व साजिश रचने वालों के खिलाफ गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। शाम तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्‍य की पहचान सामने आए बवाल के वीडियो के जरिए की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी की जेल में फिर बवाल, बंदी की मौत के बाद भड़के कैदियों ने लगाई आग, फायरिंग-पथराव, जेलर समेत 30 पुलिसकर्मी व 32 कैदी घायल

वहीं इस बवाल में पुलिस व एजेंसियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। इतनी बड़ी घटना होने से घंटों पहले ही कानपुर के मुस्लिम इलाकों में प्रदर्शन व दुकानें बंद रखने के पोस्‍टर लगाए गए थे, लेकिन पुलिस व एजेंसी के अफसरों को इसकी भनक तक नहीं लगी। ऐसे हालात तब सामने आए हैं, जब आज ही कानपुर में राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीएम का दौरा भी पहले से प्रस्‍तावित था।

कानपुर में बवाल

बताया जा रहा है कि जोहर फैंस एसोसिएशन और अन्य मुस्लिम तंजीमों ने भाजपा प्रवक्‍ता द्वारा मोहम्‍मद साहब को लेकर दिए गए बयान के विरोध में आज शांतिपूर्वक ढ़ग से कानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों से दुकानें बंद रखने की अपील की थी।

अपील के चलते आज सुबह से ही तलाक महल, कर्नलगंज, हीरामन पुरवा, चमनगंज, बेगनगंज, दलेल पुरवा, मेस्टन रोड, बाबू पुरवा, रावतपुर व जाजमऊ में अधिकतर दुकानें बंद थीं।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले पर बोलीं मायावती, धार्मिक स्थलों को भाजपा बना रही निशाना

वहीं जुमे की नमाज के दौरान भी भाजपा प्रवक्‍ता की टिप्‍पणी को लेकर आपत्ति जताई गयी थी। पुलिस का कहना है कि नमाज के बाद बेकनगंज क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोग जुलूस निकाल रहे थे और दुकानें बंद करा रहे थे। तभी एकाएक दूसरे समुदाय के लोगों से उनका सामना हो गया और पत्‍थरबाजी व नारेबाजी शुरू हो गयी।

पुलिस फोर्स की संख्‍या काफी होने के चलते काफी देर तक दोनों ओर से ईंट-पत्‍थर चलतें रहें। इसके बाद कानपुर पुलिस आयुक्‍त समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उत्‍पाती भीड़ पर लाठीचार्ज कर उसे नियंत्रित किया। पुलिस ने इस दौरान 18 लोगों को गिरफ्तार करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।