ज्ञानवापी मामले पर बोलीं मायावती, धार्मिक स्थलों को भाजपा बना रही निशाना

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग मिलने दावे के बाद उठे विवाद को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा पर हमला बोला है। बीएसपी प्रमुख ने कहा कि भाजपा द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।

मायावती ने बुधवार को कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि भाजपा द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे अपना देश मजबूत नहीं होगा, भाजपा को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही मायावती ने प्रदेश में स्थानों के नाम परिवर्तन को लेकर कहा कि एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी।

ज्ञानवापी मसले पर बोले मौलाना तौकीर, फव्वारे को शिवलिंग बताकर बनाया जा रहा हिन्दुत्व का मजाक

बीएसपी सुप्रीमो से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई से जनता का ध्यान हटाने और सरकारी उपक्रमों को बेचने के लिए ज्ञानवापी और ताजमहल जैसे मुद्दों को हवा दे रही है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, शिवलिंग क्षेत्र को रखें सुरक्षित, लेकिन नमाज न रोकी जाए