कानपुर के कपड़ा मार्केट में भीषण आग, सात सौ से ज्‍यादा दुकानें जलकर राख

कानपुर कपड़ा मार्केट
कपड़ा मार्केट में लगी आग।

आरयू ब्यूरो, कानपुर। कानपुर शहर में भीषण हादसा हो गया है। शहर के बासमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स कपड़ा बाजार में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और सात सौ से ज्यादा दुकानों को जलाकर खाक कर दिया। सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि आग की वजह से करीब 20 अरब यानी दो हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ईद से ठीक पहले इतने बड़े अग्निकांड से व्‍यापारियों में कोहराम मच गया है।

बीती रात कपड़ा बाजार में लगी आग कितनी भीषण है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मौके पर कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं थीं, इसके बावजूद सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल कर्मी जब आग बुझाने में कामयाब होते नहीं दिखे तो प्रशासन ने सेना से संपर्क किया। बाद में आग बुझाने में सेना ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस संबंध में जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी. अय्यर ने मीडिया को बताया कि आग पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिली है। अभी भी धुआं निकल रहा है। उसको नियंत्रित करने के लिए योजना बनाई गई है। हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं।

वहीं अग्निशमन के उप निदेशक अजय कुमार ने बताया कि रात 1:30 बजे के आस-पास आग लगी थी। यहां मार्केट है, जहां कपड़े का सामान भरा हुआ है। फायर ब्रिगेड ने बहुत अच्छा काम किया है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें- तिलक समारोह की तैयारियों के बीच फटा सिलेंडर, घर में लगी आग, तीन झुलसे

भीषण आग को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने बासमंडी की ओर जा रहे सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कपड़ा बाजार के आस-पास के एक किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है। बाजार की जो दुकानें अभी आग की चपेट में नहीं आईं है उन्हें भी खाली कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- चौक में पूजा सामग्री के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला, कूड़े की चिंगारी बनी वजह