ठाकुरगंज में टेलर की दुकान में आग लगने से नर्सिंग होम में भरा धुआं, मरीजों को किया गया रेस्क्यू

टेलर की दुकान में आग

आरयू संवाददाता,लखनऊ। लखनऊ में ठाकुरगंज चौराहे के पास स्थित एक बिल्डिंग में स्थित अमेरिकन टेलर नाम की दुकान में बुधवार सुबह आग लग गई। दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलने लगी। धुंआ उसी बिल्डिंग में स्थित नर्सिंग होम में भरने लगा। नर्सिंग होम कर्मियों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से वहां मौजूद मरीजों व तीमारदारों को रेस्क्यू किया गया। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ठाकुरगंज चौराहे पर स्थित कांप्लेक्स में भूतल पर नजीर अहमद की अमेरिकन टेलर नाम से दुकान है। उसके ठीक ऊपर लिमरा हास्पिटल, रायल हास्पिटल और ट्रामा सेंटर है। बुधवार लगी आग से टेलर की दुकान में रखे कपड़े, फर्नीचर व अन्‍य सामान जल गए। कपड़ों में आग लगने से धुआं पूरी बिल्डिंग में भर गया। नर्सिंग होम कर्मियों ने पुलिस व दमकल को सूचना देते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आग से बचाव के लिए नर्सिंग होम में मौजूद लोगों को हटाना शुरू कर दिया।

एफएसओ (फायर स्टेशन अफसर) चौक आरके यादव ने मीडिया को बताया कि आग पर समय से काबू पा लिया गया। दोनों अस्पतालों में भर्ती सामान्य मरीजों व तीमारदारों को छत पर खुले में पहुंचाया और कुछ को बाहर निकलवाया, क्योंकि अस्पताल में धुआं भरने लगा था। दमकल कर्मियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद की दुकान में लगी आग, कंप्रेसर फटने से मची अफरा-तफरी

वहीं आग से शटर गर्म होने और ताला न टूटने से आग पर काबू पाने में थोड़ा वक्त लगा। दमकल कर्मियों ने पहले ताला तोड़ने का प्रयास किया तो नहीं टूटा। इसके बाद कटर से काटा और आग पर पानी डाला। दुकान में धुआं भरने से भी आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी। दुकानदार नजीर ने बताया कि कपड़े सिलने के साथ रेडीमेड कपड़े का भी काम करते थे। आग से सारा सामान और कपड़े जलकर राख हो गए।

यह भी पढ़ें- सवारियों से भरी बस में लगी आग, आधा दर्जन झुलसे, 30 घायल