गोलागंज के अवैध हेलमेट गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफर-तफरी

हेलमेट गोदाम में लगी आग
आग के बाद मौके पर जमा लोग। (फोटो आरयू)

आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को गोलागंज डाक घर के पास अवैध हेलमेट गोदाम में भीषण आग लग गई। रिहायशी इलाके में स्थित गोदाम में आग लगने से आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना देने के साथ ही गोदाम के पीछे रह रहे लोगों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची हजरतगंज और चौक के दमकल कर्मियों ने फायर ब्रिगेड़ की चार गाड़ियों की मदद से करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा पीर जलील मोहल्ले में रहने वाले मुन्ने के मकान में कैसरबाग निवासी प्रमोद कुमार सोनकर का हेलमेट का गोदाम है। घर के बेसमेंट में गोदाम है। सोमवार दोपहर प्रमोद और कुछ कर्मचारी गोदाम में थे। इस बीच एकाएक पिछले हिस्से से धुंआ और आग की लपटें निकलती देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख उन्होंने दमकल को सूचना दी।

यह भी पढ़ें- गैस वेल्डिंग की चिंगारी से लगी पेंट की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

देखते ही देखते कुछ ही देर में आग भयावह होने लगी। जिसके बाद आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर एफएसओ हजरतगंज और चौक चार गाड़ियां लेकर पहुंचे। उन्होंने दमकल कर्मियों की मदद से घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गोदाम के पिछले हिस्से में दूसरे तल पर मुन्ने का परिवार और कुछ लोग रहते हैं, जो आग में ऊपर फंस गए थे। समय रहते पुलिस और दमकल कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित उतार निकाल लिया। आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। हांलाकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- कौशल विकास मिशन के कार्यालय में लगी भीषण आग, घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद दमकल कि पांच गाड़ियों ने पाया काबू