मथुरा में बड़ा हादसा, पटाखा बाजार में लगी भीषण आग में दर्जनों लोग झुलसे, कई की हालत गंभीर

पटाखा बाजार में आग
पटाखा बाजार में लगी आग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मथुरा। देश में आज यानी रविवार को धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है। इस बीच मथुरा में दोपहर होते-होते शहर में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने उत्साह को मातम में बदल दिया। दरअसल आज राया कस्बा में लगने वाला प्रसिद्ध पटाखा बाजार में सुबह से ही लोगों की चहल-पहल थी। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई थी। तभी अचानक वहां आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के झुलसने की बाद सामने आ रही है। जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे के करीब एक पटाखा दुकान में आग लग गई। आग लगते ही कुछ लोगों ने इस बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे इस पर काबू नहीं पा सके। दुकान में रखे पटाखे जैसे ही आग के संपर्क में आए, वे एक-एक कर फटने लगे। इससे आसपास के दुकानों में रखे पटाखों में भी आग लग गई और देखते ही देखते बाजार में आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्‍टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी

करीब दो दर्जन दुकानों में आग लग गई। इस दौरान आग लगने से करीब दर्जनभर बाइक भी जलकर नष्‍ट हो गयी है। धमाकों की तेज आवाजों के बीच आग की भयावहता को देखते ही भगदड़ मच गयी दहशत में लोग जान बचाने के लिए इधर–उधर भागने लगे। अग्निकांड की चपेट में आकर करीब डेढ़ दर्जन लोग झुलस गए। उनके स्वजनों ने वहां से उन्हें किसी तरह निकाला और अस्पताल पहुंचे। झुलसने वालों में दुकानदारों के अलावा खरीददारी करने पहुचे लोग भी शामिल हैं।

वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आधे घंटे तक भी मौके पर नहीं पहुंच चुकी। लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है। पूरा पटाखा बाजार जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आठ की मौत, कई घायल, दूर तक बिखरे शवों के चिथड़े, मलबे में बदला मकान