केनरा बैंक की हजरतगंज ब्रांच में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से कूद कर्मचारियों ने बचाई जान

केनरा बैंक में आग
बैंक में लगी आग को बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हजरतगंज में नवल किशोर रोड स्थित केनरा बैंक की ब्रांच में सोमवार शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटों को उठता देख अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ कर्मियों ने बैंक की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफिस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर है। शाम को बैंक बंद होने के समय कर्मचारी अपना काम निपटाने में लगे थे। इसी बीच बैंक में धुआं भर गया। धुआं भरता देख बैंक में हड़कंप मच गया। बैंक कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग की लपटें निकलने लगीं। इसके बाद बिल्डिंग का शीशा तोड़कर करीब एक फीट की गैलरी से बैंक कर्मी निकले।

इस दौरान कई कर्मचारी बिल्डिंग से सड़क पर भी कूद गए, जिससे उन्‍हें चोंटें भी आई है। वहीं आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। बैंक के अंदर 50 से ज्यादा लोग फंसे थे जिन्हें रेस्क्यू किया गया। साथ ही घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें- UP: दिल्‍ली से आ रही हमसफर एक्‍सप्रेस में लगी भीषण आग, बच्‍चे-महिलाओं समेत कई घायल, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल लखनऊ मनीषा सिंह ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। जो कर्मी अंदर फंसे थे उन्हें बचा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है, आग पूरी तरह बुझ गई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्टेशन की लांड्री में लगी भीषण आग, प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी