गोमतीनगर के 186 कमरों वाले होटल को अब 30 साल की लीज पर देगा एलडीए, चटोरी गली की दुकानें भी होंगी गुलजार

बजट होटल
अफसर व इंजीनियरों के साथ बैठक करते इंद्रमणि त्रिपाठी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कई बार गोमतीनगर के बजट होटल को बेचने की कोशिश में नाकाम हो चुके लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अब इसे लीज पर देने का मन बनाया है। करीब 50 करोड़ की लागत से विक्रांत खंड में तैयार हुए 186 कमरे वाले इस होटल को एलडीए 30 साल की लीज पर देगा। फैजाबाद रोड स्थित नौ मंजिला इस सेमी फीनिश होटल को लीज पर लेने वाले को ही फीनिश कराना होगा। साथ ही चटोरी गली लखनऊ के लजीज व्यंजनों से गुलजार होगी।एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को अधिकारियों व कंसलटेंट के साथ बैठक कर इन प्रस्तावों का खाका तैयार कराया। जल्द ही प्राधिकरण इन प्रोजेक्ट्स की आरएफपी निकालेगा।

उपाध्यक्ष ने बताया कि फैजाबादा रोड स्थित बजट होटल में 186 कमरे हैं। इसके अलावा यहां 350 वर्ग मीटर में फूड कोर्ट, टेरेस गार्डेन-ओपन एयर रेस्टोरेंट, दो कॉफ्रेंस हॉल, ऑफिस स्पेस, मल्टी यूटिलिटी किचन के साथ-साथ करीब 150 वाहनों का पार्किंग एरिया है। एलडीए इसे रेवेन्यू शेयरिंग मोड पर 30 सालों की लीज पर देगा। साथ ही इसी तर्ज पर वीआइपी रोड स्थित मान्यवर कांशीराम जनसुविधा परिसर के रेस्टोरेंट एंड कैफेटेरिया को भी लीज पर दिया जाएगा। इससे पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी और स्मारक समिति की इनकम भी होगी।

यह भी पढ़ें- कमिश्‍नर व एलडीए उपाध्‍यक्ष ने किया बजट होटल व सीजी सिटी का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

उपाध्यक्ष ने बताया कि समतामूलक चौराहे से प्रतीक स्थल के बीच स्थित चटोरी गली में बनी दस दुकानों व मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल की कैन्टीन को भी लीज पर देने का प्रस्ताव बनाया है। इसके अंतर्गत चटोरी गली में लखनऊ के मशहूर व्यंजन परोसे जाएंगे, जिसका शहर वासियों के साथ ही लखनऊ घूमने आने वाले पर्यटक भी लुत्फ उठा सकेंगे।

पार्क व परिवर्तन स्थल में मिलेगा चाय-पानी

इसके अलावा ईको गार्डेन, 1090 चौराहे पर स्थित गोमती विहार पार्क व डॉ. भीमराम अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में लोगों की सुविधा के लिए अस्थायी क्यिॉस्‍क बनाएगा। इनमें लोगों को पीने का पानी व चाय-कॉफी आदि रिफ्रेशमेंट का सामान बेचा जाएगा। इंद्रमणि त्रिपाठी ने यह भी बताया कि सभी काम रेवेन्यू शेयरिंग मोड पर एलडीए कराएगा। इसके लिए इसी हफ्ते आरएफपी भी निकाल दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- धनतेरस से पहले एलडीए में धनवर्षा, 11 करोड़ का कॉमर्शियल प्‍लॉट 24.34 करोड़ तो 24.52 लाख की दुकान 1.63 करोड़ में नीलाम, सम्‍मानित किए गए खरीदार

बैठक में चीफ इंजीनियर अजय कुमार सिंह, वित्‍त नियंत्रक दीपक सिंह व अधिशासी अभियंता अजीत कुमार समेत पीएमसी, स्मारक समिति व कंसलटेंसी फर्म के अफसर, मेंबर व प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।