कर्मचारियों के अनुरोध पर एलडीए ने स्‍थागित की इतने दिनों के लिए पदोन्‍नति की परीक्षा

एलडीए कर्मी निलंबित

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्‍नति के लिए 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब ढाई महीनों के लिए टाल दिया है। ये फैसला कर्मचारियों के अनुरोध और नाराजगी को देखते हुए लिया गया है। एलडीए के इस फैसले से कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है।

एलडीए उपाध्‍यक्ष की अनुमति के बाद अधिष्‍ठान प्रभारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के अनुसार 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा आगामी मार्च के अंतिम सप्‍ताह में कराई जाएगी, हालांकि परीक्षा की तीथि एलडीए बाद में घोषित करेगा।

ये था मामला-

बताते चलें कि एलडीए में खाली चल रहे बाबूओं के 17 पदों के लिए एलडीए के चतुर्थ श्रेणी के 365 कर्मचारियों को 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा में भाग लेना था। 40 नंबर की इस परीक्षा के दौरान कर्मचारियों को लिखित के साथ ही टंकण परीक्षा से भी गुजरना था। वहीं पिछले दिनों कर्मचारियों ने टंकण परीक्षा पर आपत्ति जताते हुए एलडीए उपाध्‍यक्ष और सचिव से कहा था कि अधिकतर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को टाइपिंग आती ही नहीं है, ऐसे में वो परीक्षा में पास ही नहीं हो सकते, इसलिए टाइपिंग सीखने के लिए उन्‍हें तीन से छह महीने का समय दिया जाए या  वरिष्‍ठता के आधार पर कर्मचारियों की पदोन्‍नति कर दी जाए।

यह भी पढ़ें- परीक्षा लेकर चतुर्थ श्रेणी के अपने 17 कर्मचारियों को बाबू बनाएगा एलडीए
संगठनों ने जताया आभार

टाइपिंग के लिए एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रभु एन सिंह द्वारा समय दिए जाने पर एलडीए के संगठनों ने उनका आभार जताया है। कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष शिव प्रताप सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि उपाध्‍यक्ष के इस फैसले से अब वो कर्मचारी भी परीक्षा दे सकेंगे जिन्‍हें टाइपिंग नहीं आती थी। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिकारी/कर्मचारी कल्‍याण समिति के महामंत्री पुत्‍ती लाल सिंह ने एलडीए उपाध्‍यक्ष के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी इसके लिए एलडीए वीसी के आभारी रहेंगे।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- पदोन्‍नति की प्रक्रिया पर एलडीए के कर्मचारियों ने जताई नाराजगी, कहा ऐसे तो आधे कर्मचारी भी परीक्षा में नहीं ले पाएंगे भाग