लखनऊ समेत प्रदेश के आठ शहरों में डॉक्टरों, पैथोलॉजी व अस्पतालों पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की बहुचर्चित पैथोलॉजी चरक और सिप्‍स के सभी ठिकानों पर गुरुवार की सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। आयकर विभाग की टीम ने सुबह आठ बजे के करीब लखनऊ समेत अन्‍य शहरों कार्रवाई शुरू की। आयकर विभाग के अफसरों को इन डॉक्टरों के पास अघोषित आय और निवेश की जानकारी मिलने के साथ ही दस्‍तावेजों में भी छेडखानी के संकेत मिले हैं।

आयकर विभाग की टीम ने चरक के छह और सिप्‍स के चार ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। मेडिकल कॉलेज स्थित चरक पैथोलॉजी में पहुंची आयकर विभाग की टीम ने जांच कार्य बंद करवाकर जांच के लिए आए लोगों को बाहर कर दिया और पैथोलॉजी में जांच कर रहे कर्मचारियों को फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में चर्चित मिठाई भंडार छप्पन भोग समेत 28 जगहों पर आयकर विभाग का छापा

चरक अस्पताल के मालिक रतन सिंह के शास्त्री नगर स्थित घर के अलावा अस्पताल सहित कई अन्‍य ठिकानो पर आयकर की टीम छापेमारी की। आज सुबह आयकर विभाग की आठ टीमों ने प्रदेश में एक साथ चिह्नित डॉक्टरों पर कार्रवाई शुरू की। इन सभी डॉक्टरों के बारे में आयकर की टीमें काफी दिनों से जानकारी जुटा रही थीं।

जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने गुरुवार को छापा मारा। प्रधान निदेशक आयकर जांच अमरेंद्र कुमार के निर्देशन में सभी स्थानों पर सहायक निदेशक ने कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें- एक्सिस बैंक में आयकर विभाग का छापा, काले से सफेद किये गये 100 करोड़ रुपये

विभाग ने डॉ. महेश चंद्र शर्मा, एसआइपीएस हास्पिटल, लखनऊ। डॉ. रतन कुमार सिंह, चरक हास्पिटल लखनऊ। डॉ. प्रेम कुमार खन्ना, जेपीएमसी पैथ लैब, मुरादाबाद। डॉ. महेश चंद्र शर्मा, एसपीएम हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, कानपुर। डॉ. भूपेंद्र सिंह न्यूरो फिजिशियन मेरठ। डॉ. राजीव मोटवानी, नियो हास्पिटल नोएडा। डॉ. गुलाब गुप्ता, नियो हास्पिटल, नोएडा। डॉ. अंकित शर्मा, जीएस मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल, पिलखुआ, हापुड में कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें- तेज तर्रार IAS अफसर बी चन्‍द्रकला के घर CBI ने मारा छापा, अवैध खनन के मामले में टीम ने 12 जगह की कार्रवाई, FIR भी दर्ज