एक्सिस बैंक में आयकर विभाग का छापा, काले से सफेद किये गये 100 करोड़ रुपये

income tax raid on axsis bank

आरयू ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली। एक्सिस बैंक एक बार फिर आज सुर्खियों में आ गया। काले धन के कुबेरों पर शिकंजा कसने की मुहीम के तहत आयकर विभाग ने नई दिल्‍ली स्थित एक्सिस बैंक की चांदनी चौक शाखा पर छापेमारी की।

जांच में अधिकारियों के सामने बैंक के 44 संदिग्‍ध खाते आए है। इन एकाउंटों में नोटबंदी के बाद से सौ करोड़ रुपये से ज्‍यादा के पुराने नोट जमा किये गये है। प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि इन खातों के मामले में बैंक ने नो योर कस्‍टमर (केवाईसी) के मानकों का पालन भी नहीं किया है।

इस स्थिति में आयकर विभाग आशंका जता रहा है कि बैंक में काफी बड़े स्‍तर पर गड़बड़ी की गई। नोटबंदी के बाद से शाखा के सभी खतों को मिलाकर 450 करोड़ रुपये जमा किये गये है। फिलहाल आयकर विभाग बैंक के अधिकारियों से पूछताछ में लगा हुआ है।

इसके साथ ही विभाग के निशाने पर एक्सिस बैंक की कश्‍मीरी गेट शाखा भी है। आपकों याद दिला कश्‍मीरी गेट ब्रांच के दो मैनेजर हाल ही में बड़े पैमाने पर सोना लेकर कालेधन को सफेद करने में भी पकड़े गए हैं।