अरूण जेटली ने कहा, बैंक में सिर्फ जमा करने से कालाधन नहीं हो जाएगा सफेद

परिषद की बैठक

आरयू ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली। कालेधन को कोई सिर्फ बैंक में जमा कराकर सफेद नहीं बना सकता। इसके लिए खाता धारकों को टैक्‍स चुकाना होगा। यह बातें आज वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने मीडिया से कही। कालेधन वालों को वित्‍त मंत्री ने अगाह करते हुए कहा कि बड़ी मात्रा में अघोषित आय जमा करने वाले कर चुकाने की जिम्‍मेदारी से बच नहीं सकते, आयकर विभाग उनकी कड़ी निगरानी कर रहा है।

नोटबंदी के बाद से अभी तक देश भर में कैश किल्‍लत के सवाल पर अरूण जेटली ने दावा किया कि 500 के नए नोटों की आपूर्ति बढ़ाई गई है, जल्‍द ही हालात सुधर जाएंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा ने आयकर कानून में संशोधन कर दिया है। इस संशोधन के बाद अघोषित आय पर न सिर्फ अधिक जुर्माना लगया जा सकेगा बल्कि टैक्‍स भी ज्‍यादा वसूला जाएगा। हालांकि यह विधेयक अभी राज्‍यसभा से पास नहीं हो सका है।

बदले गए आयकर कानून के अनुसार अगर 30 दिसबंर तक अपनी मर्जी से काले धन की जानकारी दी जाती है, तो सरकार कुल 50 प्रतिशत कर और जुर्माना वसूल करेगी। जबकि इसके बाद पता चलने पर यह प्रतिशत बढ़कर 85 हो जाएगा।