अरुणाचल प्रदेश के CM के काफिले से बरामद हुए 1.80 करोड़ रुपए, कांग्रेस ने नोट से वोट खरीदने का लगाया आरोप

अ‍र्थव्यवस्था का बंटाधार

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस ने बुधवार को बीजेपी पर अरुणाचल प्रदेश में पैसे के दम पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के काफिले से एक करोड़ 80 लाख रुपये बरामद हुए हैं। क्या यह पैसा बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए था? क्या यह कालाधन नहीं था?

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने आज एक प्रेसवार्ता कर कहा कि देर रात मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उपमुख्‍यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले से कुल 1.8 करोड़ बरामद हुआ। यह बरामदगी तब हुई, जब कि सुबह दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में रैली होने वाली थी। साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश में ‘नोट के बदले वोट’ का खेल चल रहा है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील को लेकर राहुल का पलटवार, चौकीदार चोर है, साबित करके रहेंगे हम

साथ ही उन्‍होंने बरामद पैसों को लेकर आशंका जताते हुए कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल आज पासीघाट में होने वाले मोदी की रैली के लिए किया जाना था। इतना ही नहीं सुरजेवाला ने मांग करते हुए कहा कि मामले में खासतौर पर तीन लोगों मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

गेस्ट हाउस में मौजूद पांच गाड़ियों से यह पैसा बरामद हुआ। आखिर इतना ज्यादा पैसा कहा से आया इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा कि चुनाव आयोग अब-तक चुप क्यों है? क्या अब-तक चुनाव आयोग को एफआइआर नहीं करा देनी चाहिए? हम चुनाव आयोग के सामने सारे सबूत रखेंगे।

यह भी पढ़ें- राफेल डील के कागजात चोरी होने को लेकर राहुल ने कहा मोदी पर हो कार्रवाई, बताया यें चीजें भी हुई हैं गायब

भापजा सरकार पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक ही चौकीदार चोर है और उसकी चोरी आज पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। मोदी जवाब दें कि क्या कालाधन से वोट लेकर, कालाधन से लोगों को बुलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- बोले राहुल राफेल घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्रालय ने भी ऐसा करने था रोका