लखनऊ में गोपाल राय के आवास पर इनकम टैक्‍स की टीम ने मारा छापा, सुबह से रात तक चली कार्रवाई

गोपाल राय के आवास
गोपाल राय के इसी आवास पर पड़ा छापा, बाहर खड़ी पुलिस की बाइक।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। चुनावी चंदे को लेकर देशभर में चल रही छापेमारी के क्रम में इनकम टैक्‍स विभाग की टीम ने राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बड़े एनजीओ चलाने वाले गोपाल राय के घर पर छापा मारा। दिल्‍ली से आयी टीम की हुसैनगंज क्षेत्र के लालकुआं स्थित मकान पर आज सुबह हुई कार्रवाई रात तक चलती रही। इस दौरान टीम को करोड़ों के संदिग्‍ध लेन-देन की जानकारी व अन्‍य जानकारी हासिल हुई है।

सूत्रों की मानें तो शाम तक आयकर अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। 10 करोड़ रुपये से अधिक के पार्टी फंड बैंक ट्रांजेक्शन का विवरण मिला है। सर्च जारी है, ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। लैपटॉप और कुछ बैंक पासबुक भी आयकर अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले ली हैं।

यह भी पढ़ें- महाभ्रष्‍ट अफसरों के खिलाफ यूपी में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ-कानपुर समेत 22 ठिकानों पर मारा छापा

बताया जा रहा है कि चुनावी चंदे को लेकर चुनाव आयोग से मिली जानकारी पर आइटी की टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम उनकी गतिविधियों पर करीब महीने भर से नजर रखे हुए थी। गोपाल राय राजनीतिक पार्टी के अलावा केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के भी कर्ताधर्ता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कई स्वंय सेवी संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। उन्‍होंने अपने घर के बाहर व अंदर विभिन्‍न संस्‍थाओं को होर्डिंग लगा रही थी। इन पर उनके साथ ही विभिन्‍न राजीनिक दलों के साथ खिचाई गयी फोटो भी लगी है।

बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से पुलिस के जवानों को लेकर आयकर विभाग ने छितवापुर रोड के लालकुआं स्थित गोपाल राय के मकान पर छापा मारने पहुंची तो हड़कंप मच गया। टीम ने घर के सभी लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ कर के अलग रखवा कर आवास के सामानों व दस्‍तावेजों की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू की, जो रात तक जारी थी।