IT कानूनों में बदलाव की तैयारी में सरकार, कंटेंट इस्तेमाल करने पर टेक कंपनियों को करना होगा भुगतान

आईटी कानूनों में बदलाव

आरयू वेब टीम। भारत सरकार सूचना या कंटेंट के इस्तेमाल को लेकर मौजूदा आईटी कानूनों में बदलाव की तैयारी में है। केंद्रीय आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, सरकार चाहती है कि बिग टेक कंपनियां कंटेंट के लिए न्यूज आउटलेट्स को भुगतान करें। सरकार बड़ी टेक कंपनियों को जैसे गूगल, मेटा यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के मालिक, माइक्रोसॉफ्ट, एपल, ट्विटर और अमेजन को भारतीय समाचार पत्रों और डिजिटल समाचार प्रकाशकों को राजस्व का हिस्सा बनाने के लिए उपयोग के तौर पर देख रही है।

भारत सरकार का शायद ये पहला आधिकारिक बयान है, जिसमें स्वतंत्र समाचार और प्रकाशन आउटलेट के सूचना का इस्तेमाल करने के लिए वैश्विक इंटरनेट दिग्गजों को भुगतान करने की योजना है। आइटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह कदम नियामक हस्तक्षेपों के जरिए उठाया जा रहा है, जो मौजूदा आईटी कानूनों में संशोधन के हिस्से के रूप में हो सकता है।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि डिजिटल विज्ञापन पर बाजार की शक्ति जो वर्तमान में बिग टेक की बड़ी कंपनियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है, जो भारतीय मीडिया कंपनियों को नुकसान की स्थिति में रखती है। राजीव चंद्रशेखर ने आगे कहा, ये एक ऐसा मुद्दा है जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- केंद्र ने CDS की नियुक्ति के लिए नियमों में किया बदलाव, अब इस आधार पर होगा अपॉइंटमेंट

गौरतलब है कि वैश्विक डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इंटरनेट और स्मार्टफोन के तेजी से प्रसार से अत्यधिक लाभ प्राप्त किया है और विज्ञापन राजस्व के साथ-साथ दर्शकों (प्रिंट और वीडियो दोनों) को हथियाने में कामयाब रहे हैं। सरकार को लगता है कि सोशल मीडिया और टेक प्लेटफॉर्म के विकास में केवल कुछ मुट्ठी भर बड़ी टेक कंपनियों के साथ बाजार की ताकत को मजबूत किया गया है, जिससे कई मूल सामग्री निर्माता नुकसान में है।

यह भी पढ़ें- Paytm पेमेंट्स बैंक पर RBI की कार्रवाई, नए ग्राहक बनाने पर रोक