बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर बोले PM मोदी, ‘रेवड़ी कल्चर’ देश के विकास के लिए घातक’, इसे राजनीति से है हटाना

रेवड़ी कल्चर

आरयू वेब टीम। ‘रेवड़ी कल्चर’ वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है, ये कल्चर देश के विकास के लिए घातक है।” उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जालौन के कैथेरी गांव से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर कार्यक्रम को संबोधित कर कही।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से क्षेत्र में औद्योगिक तेजी आएगी। यह मोदी और योगी सरकार है, हम न केवल शहरों में बल्कि गांवों में भी विकास करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, “हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 296 किलोमीटर लंबा फोर-लेन एक्सप्रेसवे है, जिसे लगभग 14,850 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड की गौरवशाली परंपरा को समर्पित है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ये मोदी है… ये योगी है, यूपी का मिजाज बदल रहा है। इसी के साथ उन्होंने देश में चल रहे रेवड़ी कल्चर पर भी जोरदार हमला बोला।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में बोले प्रधानमंत्री मोदी, शिक्षा शोध पर मंथन जरूरी, देश में मेधा की कभी नहीं रही कमी

सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो तीन-चार घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा।

साथ ही कहा कि अगर दो चीजें कानून और व्यवस्था की स्थिति और कनेक्टिविटी को ठीक किया जाए, तो मुझे पता था कि यह एक ऐसा राज्य बन जाएगा जो सभी बाधाओं से लड़ सकता है। हमने दोनों में सुधार किया। कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा है, इसलिए कनेक्टिविटी भी है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने किया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ, कही ये बातें