कांग्रेस विधायक वाले रिजॉर्ट पर आयकर का छापा पड़ने से हड़कंप

रिजॉर्ट

आरयू वेब टीम। 

बंगलुरु के जिस रिजॉर्ट में कांग्रेस से जुड़े गुजरात के 44 विधायक ठहरे थे, आज सुबह उसी रिजॉर्ट पर आयकर विभाग का छापा पड़ने से हड़कंप मच गया है। हालांकि आयकर विभाग का दावा है कि उसने यह छापेमारी कर चोरी से जुड़े एक मामले को लेकर की है, जिसमें कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के दिल्ली स्थित आवास से पांच करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। विभाग ने कहा है कि छापे मारने वाली टीम का गुजरात के कांग्रेस विधायकों से कोई लेना देना नहीं है। बाद में हुई बरामदगी के अनुसार इस पूरी कार्रवाई में कुल दस करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि बरामद की गई है।

यह भी पढे़ं- CBI के बाद लालू के परिवार पर ED का शिकंजा, बेटी-दामाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी

आयकर विभाग के एक अफसर ने मीडिया को बताया कि कर चोरी के मामले में ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित कई ठिकानों की तलाशी ली गई है, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से आयकर विभाग के करीब 120 अधिकारियों के दल ने मंत्री और उनके परिवार के 39 ठिकानों पर छापा मारा है।

यह भी पढे़ं- तृणमूल की मुश्किलें बढ़ी, 13 नेताओं से ED करेगी पूछताछ

विभाग आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनावों में धन बल के कथित इस्तेमाल और बड़े पैमाने पर अवैध धन की लेनदेन के आरोपों की जांच भी कर रहा है। वहीं शिवकुमार राज्यसभा चुनाव तक बेंगलुरु के रिजॉर्ट में लाए गए गुजरात के अपने पार्टी विधायकों की मेजबानी कर रहे थे।

यह भी पढे़ं- NDTV के प्रणय राय व उनकी पत्‍नी के ठिकानों पर CBI की रेड, सोशल मीडिया पर आरोपों की बाढ़

गौरतलब है कि कांग्रेस की गुजरात इकाई के छह विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद अन्य पार्टी विधायकों को यहां लाया गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में गुजरात के 57 में से छह कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जहां से वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से तीन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये। पार्टी को आशंका है कि अधिक विधायकों के दल बदलने से पटेल की जीत की संभावनाओं पर असर पड़ेगा। हालांकि छापेमारी को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

यह भी पढे़ं- अब दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम सिसोदिया के घर पहुंची CBI, आप ने लगाए गंभीर आरोप