राहुल का दावा, “चीन ने लद्दाख में हड़पी भारत की जमीन, प्रधानमंत्री मोदी ने बोला झूठ

लद्दाख में हड़पी जमीन
एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। चीन के आधिकारिक तौर पर “मानक मानचित्र” का नया संस्करण जारी करने पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। ऐसे में बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि मैं इस मसले को लंबे वक्त से उठा रहा हूं, प्रधानमंत्री ने चीन के मुद्दे पर देश को गुमराह किया है। चीन ने हिन्दुस्तान की जमीन छीनी है और प्रधानमंत्री को इस विषय पर बोलना चाहिए।

दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘जो प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई है वो झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। मैप की बात तो गंभीर है, क्योंकि इन्होंने जमीन तो ले ली है। इसके बारे में प्रधानमंत्री जी को कुछ कहना चाहिए।’

दरअसल कांग्रेस सांसद हाल ही में कुछ दिनों के लद्दाख के दौरे पर थे, यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी बार-बार इस मुद्दे पर मोदी सरकार से सवाल करते रहे हैं। साथ ही आरोप लगाए हैं कि चीन ने लद्दाख की जमीन हड़पी है और केंद्र सरकार ने कुछ एक्शन नहीं लिया है। उन्होंने पीएम पर लद्दाख मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- चीन के जारी मानचित्र पर PM मोदी से बोले संजय राउत सच था राहुल गांधी का दावा, हिम्मत है तो करें सर्जिकल स्ट्राइक

बता दें कि चीन ने हाल ही में एक अपना मानक मानचित्र जारी किया था, जिसमें भारत के अक्साई चिन, अरुणाचल प्रदेश को अपना स्थाई हिस्सा बताया। इसके अलावा तिब्बत को भी पूर्ण रूप से चीन का हिस्सा बताया। भारत सरकार की ओर से चीन के इस मैप पर आधिकारिक विरोध दर्ज करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- अमेठी पहुंचे राहुल ने कहा चीन के राष्‍ट्रपति को मोदी झूलाते रहे झूला, डोकलाम-लद्दाख पर हो गया कब्‍जा