राहुल का PM मोदी पर निशाना, नए भारत में हक मांगने पर गिरफ्तारी, भविष्य उजाड़ रही तानाशाह सरकार

हक मांगने पर गिरफ्तारी

आरयू वेब टीम। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे तानाशाह करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार युवाओं को बेरोजगार बनाकर करोड़ों परिवारों की आस को तोड़ रही है। उन्होंने अपना हक मांग रहे अभ्यार्थियों का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

राहुल गांधी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, ”सवाल मत पूछो, आवाज मत उठाओ, शांतिपूर्ण प्रदर्शन मत करो, नए भारत में हक मांगने पर होगी गिरफ्तारी। युवाओं को बेरोजगार बना कर, करोड़ों परिवारों की आस तोड़ कर, देश का भविष्य उजाड़ रही है ये तानाशाह सरकार”।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने जो वीडियो पोस्ट किया है एसएससीजीडी 2018 के अभ्यर्थी प्रदर्शन का अपना अधिकार मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रही लड़कियों का कहना है कि हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे हम इस देश के हैं ही नहीं। जो सरकार कहती है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव की बात करती है अगर ऐसा होता तो बेटी यहां मरती नहीं तड़पती नहीं। पिछले 45 दिन से हम इतनी तकलीफ झेल कर नागपुर से निकले थे आगरा तक, लेकिन सरकार हमें वापस वहीं पहुंचा दी। हम सरकार से हाथ जोड़कर विनती है कि इतनी नाइनसाफी न करें हमारे साथ

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी सरकार पर हमला, भाजपा राज में आयी गब्बर सिंह टैक्‍स की लूट व बेरोजगारी की सुनामी, जनता कह रही अब तो रुक जाओ

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले 5 सालों के दौरान 20 से 24 साल के युवाओं में बेरोजगारी रेट दोगुनी होने को लेकर शुक्रवार को भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री के ‘झूठ’ के लिए देश के नौजवान ‘गुमराह’, ‘विश्वासघात’ और ‘धोखे’ जैसे ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं राहुल गांधी ने 15 जुलाई को ट्वीट करते हुए लिखा था, “देश निराशा की गर्त में डूबा है।” ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी? उस वक़्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेजी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं। राहुल गांधी ने इस ट्वीट में हैशटैग अबकी बार 80 पार लिखते हुए केंद्र की पीएम मोदी पर बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सवाल खड़े किए थे।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी-भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राहुल का मोदी पर निशाना, संघर्ष कर रहें भारतीय, ध्यान भटकाने की योजना बनाने में PM व्यस्त