आरयू ब्यूरो,
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार वालों की मुश्किलें कम होने की जगह लगातार बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई को उनके परिवार पर कार्रवाई किए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने उनकी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार के तीन ठिकानों पर धावा बोल दिया। छापेमारी के बाद ईडी की टीम शैलेश को किसी अज्ञात स्थान पर लेकर चली गई। जहां उनसे करीब नौ घंटे लंबी पूछताछ की गई। कहा जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर हुई है।
यह भी पढ़े- CBI ने लालू के 12 ठिकानों पर की कार्रवाई, पत्नी बेटे भी आए जद में
मिली जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुबह मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के दिल्ली स्थित कई स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की गई है। दोनों पर 8000 करोड़ के काले धन को सफेद करने का आरोप लगा है। जिसके तहत दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में स्थित फार्म हाउस, बिजवासन और घिटोरनी में मीसा के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। मीसा के सैनिक फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ बतायी जाती है और यह 2.8 एकड़ में फैला हुआ है।
यह भी पढ़े- छापे के बाद लालू का हमला, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे
लालू के परिवार पर लगे आरोपों के अनुसार मीसा और शैलेश की कंपनी के जरिए ब्लैक मनी को व्हॉइट में तब्दील किया गया थ। इसी पैसे से दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा गया था। ईडी इस मामले में शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है। उन्हीं के खुलासे से मीसा के बारे मे पता चला था।
यह भी पढ़े- बेनामी संपत्ति: लालू के दिल्ली NCR के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा