छापे के बाद लालू का हमला, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे

छापेमारी

आरयू वेब टीम।

सीबीआई की कार्रवाई के बाद राजद सुप्रीमो ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधने के साथ ही सीबीआई की इस मामले में कोई गलती नहीं बताई। लालू ने इतना ही कहा कि वह अपने आका मोदी के इशारे पर काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस जानती है कि जनशक्ति से लालू का मुकाबला नहीं किया जा सकता। बिहार में वह काफी मजबूत है। इसलिए वह मेरे और परिवार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। लेकिन लालू मिट्टी में मिल जाएगा लेकिन 2019 के चुनाव में मोदी को देश की गद्दी से हटाकर ही दम लेगा। हम सीबीआई से डरते नहीं 20 साल से इसका सामना करते आ रहे है।

यह भी पढ़े- CBI ने लालू के 12 ठिकानों पर की कार्रवाई, पत्‍नी बेटे भी आए जद में

उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के साथ ही अमित शाह हर उस व्‍यक्ति पर हमले करवा रहे है, जो उनके खिलाफ बोल रहा है। वह मेरी भी 27 अगस्‍त की रैली से डरकर इसे फ्लॉप कराना चाहते है।

वहीं घोटाले के मामले में लालू ने सफाई देते हुए कहा कि रेलवे के होटल को लीज पर देने के मामले में उन्होंने कोई गड़बड़ी नहीं की है। जो कुछ भी हुआ है, सब नियमों के तहत हुआ। उनके रेल मंत्री बनने से पहले हुआ। होटल के आवंटन में मेरी यदि कोई गलत भूमिका होगी, तो मैं कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं।

CBI की कार्रवाई से समर्थकों में गुस्‍सा

सीबीआई के छापेमारी से कार्यकर्ताओं में भी काफी रोष है। छापेमारी की सूचना पर आज सुबह से लालू आवास पर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आवास के बाहर लालू समर्थकों ने हंगामा भी किया। इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की।

इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भी केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसके खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग कर कार्रवाई करवायी जा रही है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह सब आरएसएस और भाजपा की साजिश का नतीजा है। इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़े- विरोधियों की 27 अगस्‍त को होने वाली रैली से बीजेपी की उड़ गयी है नींद: लालू

दूसरी ओर राजद विधायक शक्ति यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही शक्ति यादव ने लालू यादव पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में राजद सुप्रीमो की कोई भूमिका नहीं है।

यह भी पढ़े- बेनामी संपत्ति: लालू के दिल्‍ली NCR  के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा

नीतीश ने आलाधिकारियों को किया तलब

वहीं इस पूरे मामले पर जदयू की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। कहा जा रहा है कि सीएम नी‍तीश कुमार ने मुख्‍य सचिव समेत अन्‍य आलाधिकारियों को तलब किया है। इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रवक्ताओं को फरमान जारी कर कहा है कि सीबीआई की छापेमारी पर कोई अपनी जुबान बंद रखने का निर्देश दिया है।