विरोधियों की 27 अगस्‍त को होने वाली रैली से बीजेपी की उड़ गयी है नींद: लालू

Lalu_Prasad_Yadav

आरयू वेब टीम।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी समय से बेनामी संपत्ति का आरोप और आयकर विभाग की छापेमारी झेल रहे हैं। आज उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ अंगद की तरह पैर रख दिया है और अब वह केंद्र सरकार को तबाह करके ही छोड़ेंगे।

इसके लिए बीजेपी की खिलाफत करने वाले सभी दलों को एक मंच पर आमंत्रित किया है। लालू ने आगे कहा कि 27 अगस्त को होने वाली रैली को लेकर बीजेपी की नींद उड़ गयी है।

यह भी पढ़ें- बेनामी संपत्ति: लालू के दिल्‍ली NCR  के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा

संपत्ति के आरोपो पर लालू ने कहा कि मेरी संपत्ति के पाई-पाई का ब्‍योरा मेरी वेबसाइट पर है। यह मेरे खिलाफ षडयंत्र है, जिसमे मुझे और मेरे बेटे को फसाया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि मोदी की सरकार पांच साल पूरा नहीं कर पायेगी। अभी तक तो इस सरकार के मात्र तीन साल ही पूरे हुए हैं। सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। 27 अगस्‍त को होने वाली रैली में मोदी की मुखालिफ पार्टी एक मंच पर होगी।

यह भी पढ़ें- अगर मैं वाड्रा हूं तो क्या सुशील मोदी हैं प्रियंका: लालू यादव

बता दें कि सोमवार को दिल्ली और गुड़गांव में आयकर विभाग ने लालू से जुड़े 22 बेनामी संपत्ति के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिस पर लालू के ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि बीजेपी और आरएसएस वाले सुन लें और जान ले‍ कि लालू उन्हें दिल्ली की कुर्सी से खींचकर नीचे ले आएगा। इस ट्वीट पर सियासत और गरमा गई है।