कन्हैयालाल के घर पहुंचे CM अशोक गहलोत, पीड़ित परिवार को सौंपा 51 लाख रुपये का चेक, दोनों बेटों को सरकारी नौकरी भी देने का किया ऐलान

सीएम अशोक गहलोत
मृतक के परिजनों को सांत्‍वना देते सीएम अशोक गहलोत।

आरयू वेब टीम। दोनों हत्‍यारों के पकड़े जाने के बाद भीउदयपुर कन्‍हैयालाल हत्‍याकांड के विरोध में राजस्थान से लेकर यूपी-एमपी तक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। इस दौरान मृतक के पराजनों को 51 लाख का चेक सौंपा ।

मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एम. एल. राठौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं मुआवजा के साथ ही दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

उदयपुर की घटना पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। जिस तरह से हत्या की गई वो जघन्य अपराध है। हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुजरिमों को पकड़ लिया। रातभर में पता लगा लिया गया कि इनका अंतराष्ट्रीय संगठनों से संबंध था। इसका मतलब है कि यह घटना आंतकवाद से संबंधित थी।

यह कोई दो धर्मों के बीच का झगड़ा नही था। यूएपीए की धाराओं में केस दर्ज़ कर लिया गया है, जिसके बाद एनआईए ने यह केस ले लिया है। एनआईए त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजरिमों को जल्द सजा दिलवाए।

यह भी पढ़ें- पर्सनल लॉ बोर्ड ने उदयपुर हत्‍याकांड पर जताया दुख, कहा, कानून हाथ में लेना गैर इस्लामी कृत्य, मुसलमानों से की धैर्य बनाए रखने की अपील

बता दें कि दर्जी कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों ने मंगलवार को चाकू से हमला कर निर्ममता से हत्या कर दी थी। जिसका वीडियो भी हत्‍यारोंं ने वायरल कर दिया था, जिसे देख देशभर में लोग आक्रोशित हो उठे थे। उदयपुर शहर में आज बृहस्पतिवार को भी कर्फ्यू लगा है। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने नृशंस हत्या के विरोध में उदयपुर के टाउन हॉल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने की योजना बनाई है। ‘सर्व समाज’ ने रैली निकालने का आह्वान किया है। उदयपुर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार पर भड़कीं मायावती, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग