कमिश्‍नर व एलडीए उपाध्‍यक्ष ने किया बजट होटल व सीजी सिटी का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

बजट होटल
निरीक्षण करते कमिश्‍नर, वीसी व साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार टू बनने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण भी अपनी अधर में लटकी योजना को सुधारने व संवारने की कवायद में जुट गया है। बुधवार को इसी क्रम में कमिश्‍नर व एलडीए अध्‍यक्ष रंजन कुमार और लविप्रा उपाध्‍यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सचिव पवन गंगवार व चीफ इंजीनियर इंदूशेखर सिंह व अन्‍य के साथ गोमतीनगर स्थित बजट होटल के साथ सीजी सिटी का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।

चीफ इंजीनियर ने बताया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सबसे पहले बजट होटल/बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण साल 2013 में शुरू कराया गया, जिसे जुलाई 20202 में पूरा करा दिया गया। भूतल पर बस अड्डे का निर्माण पूरा होने के बाद इसे यूपी परिवहन निगम को हैण्डओवर कर दिया गया है। वहीं, बजट होटल को लीज पर दिये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें- अब इन 18 पार्क-स्‍मारकों में गड़बड़ी रोकने को औचक निरीक्षण करेंगे अधिकारी, पहली बार LDA के किसी वीसी ने तय की अफसरों की जिम्‍मेदारी, मचा हड़कंप

इसके बाद कमिश्‍नर, वीसी व अन्‍य अफसरों ने सीजी सिटी योजना के अंतर्गत निर्मित 19 एमएलडी एसटीपी का निरीक्षण किया गया। यहां चीफ इंजीनियर ने अफसरों को बताया कि एसटीपी का निर्माण 67.46 करोड़ रूपये की लागत से कराया गया है, जबकि स्थल विकास कार्य एवं पांच एमएलडी रॉ सीवेज सम्पवेल 4.78 करोड़ रूपये से कराया गया है। एसटीपी प्लांट का निर्माण काम पूरा हो चुका है, लेकिन सीवर नहीं होने के कारण संचालित नहीं है।

एसटीपी प्लांट का निरीक्षण राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा गठित यूपी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-7 में बहुखण्डीय आवास, डायॅल 100, पुलिस मुख्यालय, सूडा आदि की सीवर की समस्या को दूर करने के लिए पांच एमएलडी सम्पवेल का निर्माण किया गया है। उक्त सम्पवेल में इकट्ठा होने वाले सीवरेज को सीजी सिटी योजना के तहत बनें 19 एमएलडी एसटीपी द्वारा ट्रीट किया जायेगा।

पार्को के इस्‍तेमाल में लाएं ट्रीटेड वाटर

इस दौरान कमिश्‍नर ने निर्देश दिया कि एसटीपी से ट्रीटेड वाटर को योजना के पार्को के इस्‍तेमाल में लाएं। इस क्रम में उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि सीजी सिटी योजना में ट्रीटेड वाटर के उपयोग के लिए पूरी योजना में पानी की लाईन डाली गयी है।

यह भी पढ़ें- एलडीए के चीफ इंजीनियर पर लगा आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप, लोकायुक्‍त ने मांगा ब्‍यौरा, इंदू शेखर सिंह ने बताई वजह

निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष ने चीफ इंजीनियर कार्यालय से जुड़े निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाकर निर्धारित समयावधि में उन्‍हें पूरा कराने का निर्देश दिया।

रंजन कुमार ने एलडीए द्वारा विभिन्न एजेंसियों से निर्माण व विकास कार्यों के लिए गठित किये जाने वाले अनुबंधों के विवरण से जुड़े रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा वर्षवार कुल गठित अनुबंधों की संख्या से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।