सीलिंग पर कार सर्विस सेंटर मालिक ने किया एलडीए में हंगामा, इंजीनियर पर लगाया पिक एंड चूज की कार्रवाई व अभद्रता का आरोप

पिक एंड चूज
सीलिंग के बाद एलडीए में हंगामा करता युवक।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एलडीए की सीलिंग की कार्रवाई एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। गोमतीनगर के विनीत खंड में बुधवार को एक कार वाशिंग सेंटर सील किए जाने पर एलडीए में जमकर हंगामा हुआ। सीलिंग की कार्रवाई से नाराज कार वाशिंग सेंटर मालिक ने कुछ देर बाद ही एलडीए मुख्‍यालय पहुंचकर हंगामा करने के साथ ही इंजीनियर पर पिक एंड चूज के आधार पर कार्रवाई करनेे व अभद्रता का आरोप लगाया है। वहीं इंजीनयर का भी कहना है कि वाशिंग सेंटर मालिक ने उसके साथ अभद्र व्‍यवहार किया है। जेई ने वाशिंग सेंटर मालिक के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में तहरीर दी है।

जेई की रिपोर्ट पर विहित प्राधिकारी ने दिया था सीलिंग का आदेश

बताया जा रहा है कि विनीत खंड स्थित प्‍लॉट संख्‍या सी 1/42 पर हाल ही में रवि कुमार पाठक ने पारुल वाशिंग सर्विस सेंटर खोला था। आवासीय प्‍लॉट का व्‍यवसायिक उपयोग होने की क्षेत्रिय जेई राजीव मिश्रा की रिपोर्ट पर पिछले दिनों जोन एक के विहित प्राधिकारी पंकज कुमार ने इसे सील करने का आदेश जारी किया था। आज दोपहर राजीव मिश्रा ने अपने सहयोगी जूनियर इंजीनियरों व पुलिस के सहयोग से वाशिंग सेंटर सील कर दिया था।

पिक एंड चूज

पिक एंड चूज के आधार पर की गयी कार्रवाई की शिकायत करने पहुंचा था एलडीए 

रवि पाठक का आरेाप है कि उसके सर्विस सेंटर के अलावा विनीत खंड में ही बड़े पैमाने पर आवासीय प्‍लॉट पर व्‍यवसायिक गतिविधियां चल रहीं हैं, लेकिन सबको छोड़ते हुए पिक एंड चूज के आधार पर आज जेई राजीव मिश्रा द्वारा की गयी कार्रवाई की शिकायत करने एलडीए पहुंचा था। जहां जोन एक के प्रवर्तन प्रभारी के. के. बंसला के कमरे में व उसके बाहर राजीव मिश्रा ने अपने सा‍थियों के साथ मिलकर उसके साथ अभद्रता की।

पिक एंड चूज

आपा खोए युवक ने क्‍योस्‍क मशीन पर दे मारा सिर

इस दौरान धक्‍का-मुक्‍की व इंजीनियरों के व्‍यवहार से आपा खोए विवेक पाठक ने अधिशासी अभियंता के कमरे से कुछ ही दूरी पर रखी क्‍योस्‍क मशीन पर ताबड़तोड़ अपना सिर मारना शुरू कर दिया। हालांकि लोगों ने उसे किसी तरह से काबू कर रोका। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस विवेक को एलडीए चौकी पर ले गयी। जहां से कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें- LDA VC का पदभार संभालने के बाद बोले शिवाकांत द्विवेदी, “शहर का सुनियोजित विकास प्राथमिकता, आवंटी, भ्रष्‍टाचार व अन्‍य मुद्दों को लेकर भी कहीं ये बातें”

वहीं पुलिस चौकी पर मौजूद विवेक पाठक की रिेश्‍तेदार पारुल ने भी इंजीनियरों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बताया कि सर्विस सेंटर उनके ही नाम पर है। उन लोगों ने प्‍लॉट पर कोई निर्माण नहीं किया है, जबकि विनीत खंड में ही कई आवासीय प्‍लॉट पर अवैध निर्माण कर व्‍यवासायिक गतिविधियां चल रहीं, लेकिन मिलीभगत के चलते के इंजीनियर उन पर कार्रवाई नहीं कर रहें, जबकि वसूली के लिए प्रेशर बनाने को उनके सर्विस सेंटर को सील कर दिया। इसके खिलाफ वह कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ेंगी।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध होटल में आग से मासूम समेत सात की जिंदा जलकर गयी थी जान, 20 महीने बाद भी LDA दोषियों पर मेहरबान

वहीं अधिशासी अभियंता के. के. बंसला ने कहा है कि अभद्रता व पिक एंड चूज का आरोप गलत है। जेई राजीव मिश्रा के साथ विवेक पाठक ने अभद्रता की थी। इंजीनियरों के रोकने पर विवेक पाठक अपना सिर क्‍योसक व दीवार पर मारने लगा था। विवेक के खिलाफ जेई की ओर से कार्रवाई के लिए गोमतीनगर कोतवाली में तहरीर दी गयी है।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”