आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही व मनमानी के चलते सालों से कब्जे, रजिस्ट्री व अन्य समस्याओं को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के चक्कर लगाने वाले आवंटियों की समस्याएं जल्द ही एलडीए दूर कर सकता है। शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने एलडीए वीसी का पदभार संभालने के बाद कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए आज शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि शहर का सुनियोजित विकास उनकी प्राथमिकता है। शहर के विकास में एलडीए की सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाते हुए जो भी समस्याएं सामने आएंगी उन्हें दूर किया जाएगा।
वहीं अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लंबे समय से एलडीए के चक्कर काट रहे आवंटियों के बारे में नवागत उपाध्यक्ष ने कहा कि आवंटियों की समस्याओं का निराकरण करना भी हमारी प्राथमिकताओं में है, क्योंकि इसी से विभाग की इमेज बनती है। साथ ही उन्होंने बेबाकी से माना कि अगर समय से जनता की समस्या हल कर दी जाती है तो निश्चित रूप से हम अपना काम कर रहें हैं। मातहतों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आवंटियों की समस्याओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- LDA की जनता अदालत में फरियादियों ने इंजीनियर व कर्मचारियों के मनमानी की सुनाई ऐसी दास्तान की आप भी जाएंगे चौंक
इसके अलावा आए दिन एलडीए में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने पर शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की कोई मुरव्वत नहीं होगी।
योजनाओं को प्रदान की जाएगी और गति, प्रधानमंत्री आवास पर खास फोकस
साथ ही वीसी ने कहा कि प्रबंध नगर तथा मोहान रोड समेत एलडीए की चल रही अन्य योजनाओं को और गति प्रदान की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी प्लॉन बनाकर काम किया जाएगा। इन भवनों का निर्माण एवं आवंटन शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा एलडीए की जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने के साथ ऐसे प्रबंध किए जाएंगे, जिससे कि भविष्य में जमीनों पर अवैध कब्जे न हो।
अवैध निर्माण पर होगी प्रभावी कार्रवाई
इंजीनियर व अफसरों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते सूबे की राजधानी के लिए सिरदर्द बन चुके अवैध निर्माण पर भी रोक लगाने की बात नवागत उपाध्यक्ष ने पत्रकारों से कही। शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि प्रवर्तन का काम मुस्तैदी से कराया जाएगा। अवैध निर्माण न हो इसके लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पीसीएफ चेयरमैन के पद से ट्रांसर्फर होने के बाद आज सुबह एलडीए पहुंचें। शिवाकांत द्विवेदी ने पीएन सिंह से एलडीए वीसी का चार्ज लिया। इस दौरान पीएन सिंह ने बुके देकर नए वीसी का वेलकम किया।
चार्ज लेने के बाद अपने कार्यकाल के पहले दिन नवागत उपाध्यक्ष ने एलडीए सचिव एमपी सिंह, वित्त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर इंदूशेखर सिंह, सीटीपी नितिन मित्तल, ओएसडी राजेश शुक्ला, संयुक्त सचिव डीएम कटियार व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त करने के साथ ही एलडीए की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।