मेरठ के मकान में विस्‍फोट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष समेत दो की मौत, कई घायल

मकान में विस्‍फोट
विस्फोट से मलबे में तबदील मकान।

आरयू संवाददाता, मेरठ। यूपी के मेरठ में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक मकान में विस्‍फोट होने के कारण कई मकान भर-भराकर ढह गए। मकान ढहने से मलबे में दबकर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हादसा सुबह हुआ। सरधना के मोहल्ला पीर जादगान में माबूत खां निवासी टेहरकी का मकान है। आज सुबह परिवार के लोग मकान में थे। इसी बीच तेज धमाका हुआ और मकान भरभराकर गिर गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के करीब आधा दर्जन मकान ढह गए। धमाके के बाद मकान में आग लग गई। इस दौरान परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और कई लोग मलबे में दब गए।

यह भी पढ़ें- मऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्‍लॉस्‍ट से ढहा मकान, 14 की मौत, दर्जनों घायल

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आसिम खान समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक घर में आतिशबाजी भी रखी था।

हादसे की असल वजह रसोई गैस का सिलेंडर फटना ही बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मामले की पूरी जांच कर रही है। इसके बाद ही हादसे की असली वजह का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें- कौशल विकास मिशन के कार्यालय में लगी भीषण आग, घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद दमकल कि पांच गाड़ियों ने पाया काबू