कौशल विकास मिशन के कार्यालय में लगी भीषण आग, घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद दमकल कि पांच गाड़ियों ने पाया काबू

कौशल विकास मिशन
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के कार्यालय में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेडर की पांच गाड़ियों ने घंटों की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दरअसल दुर्गा नवमी के कारण उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का कार्यालय रविवार को बंद था। दिन में ऑफिस के दूसरे मंजिल से अचनाक धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक आग ने कार्यालय के काफी हिस्‍सों को अपनी चपेट में ले लिया था। वहीं सूचना पाकर फायर विभाग की पांच गाड़ियां आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें- वाराणसी: डीजल रेल कारखाने के प्रशासनिक भवन में लगी भीषण आग, दो जवान घायल

जिसके बाद करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया जा सका। वहीं दमकलकर्मियों को बिल्डिंग की आग बुझाकर धुआं निकालने के लिए बिल्डिंग के शीशे तोड़ना पड़ा। हालांकि आग किस वजह से लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि दशहरे की वजह ऑफिस बंद था इसलिए शार्टसर्किट आग की वजह हो सकती है, कुछ लोग इसके पीछे साजिश का भी अंदेशा जता रहे थे। आग से फर्नीचर और फाइले जलने की बात कही जा रही। मौके पर पुलिस बल समेत कौशल विकास मिशन के अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं इस संबंध में सीएफओ वीके सिंह ने बताया कि जांच के बाद आग के कारण का पता चल सकेगा। आग काबू कर ली गई है। बिल्डिंग में धुआं भर गया है, जिससे दमकल टीम को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- ACP ऑफिस की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, छह दुकानें जली, बहुमंजिला इमारत में नहीं थे आग से निपटने के इंतजाम