गुरुग्राम के मेदांता में कोरोना को पटखनी देकर, लखनऊ पहुंचे मुलायम सिंह यादव

गुरुग्राम के मेदांता
लखनऊ लौटे मुलायम सिंह यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता व कार्यकर्ताओं के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा। कई दिनों के इंतजार के बाद आज सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमण को पटखनी देने के बाद लखनऊ पहुंचे। कोरोना संक्रमित मुलायम सिंह यादव बीते 15 अक्‍टूबर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। जहां से आज डिस्चार्ज होने के बाद उन्‍हें प्‍लेन से लखनऊ लाया गया।

यह भी पढ़ें- प्रसपा के विलय की अटकलों को शिवपाल ने किया खारिज, कहा भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल हो एक  

इस बारे में रविवार रात यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी जानकारी सार्वजनिक की है। अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में कहा है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे। इसकी जानकारी ट्विट कर देने के साथ ही अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव की फ्लाइट से उतरते हुए फोटो भी साझा की है।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्‍नी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भर्ती, अखिलेश ने बताया तबियत का हाल

गौतरलब है कि सपा संस्‍थापक व पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कोरोना रिपोर्ट 15 अक्टूबर को पॉजिटिव आई थी। सांस लेने में दिक्‍कत होने पर अखिलेश यादव उनको लेकर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे थे, जहां जांच में वह कोरोना संक्रमित मिले थे। मुलायम सिंह के अलावा उनकी पत्‍नी साधना गुप्‍ता व घर के नौकरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

यह भी पढ़ें- मुलायम व अखिलेश के करीबी सपा नेता एसआरएस यादव की PGI में कोरोना से मौत