यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्‍नी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भर्ती, अखिलेश ने बताया तबियत का हाल

मुलायम सिंह को कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस आम लोगों के अलावा लगातार प्रभावशाली व्‍यक्तियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। बुधवार को सपा संस्‍थापक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जांच कराने पर मुलायम सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं उनकी पत्‍नी साधना गुप्‍ता की भी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मुलायम सिंह यादव के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सपा की ओर से भी बुधवार की गयी है।

साथ ही मुलायम सिंह यादव एवं उनकी पत्‍नी साधना को मेदांता अस्पताल में बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे भर्ती कराया गया है। इसके अलावा इनके तीन घरेलू सहायकों को भी भर्ती कराया गया है, वे भी कोरोना पाजिटिव हैं। सीनियर फिजिशियन डा. सुशीला कटारिया की देखरेख में सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है।

वहीं इस बारे में अखिलेश ने आज रात ट्विट करते हुए बताया है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का स्वास्थ्य स्थिर है। आज कोरोना पॉजि‍टिव होने पर गुड़गांव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया गया है।

साथ ही सपा संस्‍थापक के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद समर्थकों में बेचैनी की लहर को देखते हुए अखिलेश ने समर्थकों से कहा है कि हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ी सपा संरक्षक मुलायम सिंह की तबियत, लखनऊ के मेदांता में भर्ती

इससे पहले सपा के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर इस बारे में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख-रेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- लंबें समय बाद एक मंच पर आया मुलायम का कुनबा, अखिलेश ने पैर छूकर लिया चाचा शिवपाल से आर्शीवाद

वहीं मुलायम सिंह यादव के स्‍वास्‍थ को देखते हुए उन्‍हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रखे हैं।

यह भी पढ़ें- मुलायम व अखिलेश के करीबी सपा नेता एसआरएस यादव की PGI में कोरोना से मौत