अब बलिया व अंबेडकरनगर में कोरोना की दस्‍तक, इन 33 जिलों में मिलें नए पॉजिटिव, UP में अब तक 3,573 संक्रमित, 80 की मौत

फिर बढ़े कोरोना के मामले

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एक-एक जिला करते हुए कोविड-19 (कोरोना वायरस) ने लगभग पूरे उत्‍तर प्रदेश में पैर पसार दिया है। सोमवार को अब तक ग्रीन जोन में शामिल रहें बलिया व अंबेडकरनगर में कोरोना ने दस्‍तक दी है। इसके साथ ही यूपी के 75 में से 74 जिलों में कोरोना ने अपनी पहुंच बना ली है। अब मात्र यूपी का चंदौली ऐसा जिला है, जहां कोरोना का एक भी मरीज आज तक नहीं मिला है।

वहीं आज आगरा समेत यूपी के कुल 33 जिलों में कोरोना के 109 नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही अब उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से पॉजिटिव होने वालों की कुल संख्‍या तीन हजार पांच सौ 73 तक जा पहुंची है। वहीं आज कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत होने के चलते मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 80 हो गयी है।

जानकारी के अनुसार दिल्‍ली से अंबेडकरनगर आए दो युवकों की आज रिपोर्ट आने पर युवकों के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चलते ही अंबेडकरनगर प्रशासन व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप मच गया है।

रामनगर विकास खंड के धनुकारा गांव निवासी दोनों युवक अलग-अलग साधनों से सात मई को अंबेडकरनगर पहुंचे थे। एकलव्य स्टेडियम में उनकी स्क्रीनिंग की गई और संदिग्ध मानकर दोनों का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। साथ ही उन्हें होम क्‍वारेंटाइन किया गया था। वहीं युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब अधिकारी यह पता लगा रहें हैं कि युवकों के संपर्क में कौन-कौन लोग पूर्व में आए थे।

यह भी पढ़ें- KGMU में भर्ती कोरोना संक्रमित डॉक्‍टर की मौत, UP की पहली प्‍लाज्‍मा थेरेपी के बाद रिपोर्ट आई थी निगेटिव, लेकिन

वहीं अब तक ग्रीन जोन में शामिल बलिया में भी सोमवार को कोरोना संक्रमित मिला है। बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर, मुरली छपरा का रहने वाला युवक चार मई को ट्रेन से अपने दस साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था। जौनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद इसे बस से बलिया भेजा गया था। बलिया आने पर जिला प्रशासन ने एक विद्यालय में युवक को क्‍वारेंटाइन किया था और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अब तक चैन की सांस लेने वाले जिले में हड़कंप है। उधर पूरे परिवार को क्‍वारेंटाइन करने के साथ ही गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है।

इन 31 शहरों में भी आज मिलें कोरोना के 106 नए संक्रमित

उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार बलिया व अंबेडकरनगर में आज कोविड-19 के दस्‍तक देने के साथ ही उत्‍तर प्रदेश के अन्‍य 31 जिलों में भी कोरोना के नए संक्रमित मिलें हैं।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: घर जाने की आस लिए गुजरात से लखनऊ पहुंचे युवक की एकाएक ट्रेन में मौत, यात्रियों में दहशत

सरकारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक आगरा में सबसे ज्‍यादा 14 नए संक्रमित मिलें थे। इसके अलावा मेरठ में 13, हाथरस में दस, नोएडा व गोंडा में छह-छह, बुलंदशहर, बाराबंकी व सीतापुर में पांच-पांच, गाजियाबाद में चार, वाराणसी, जौनपुर, बस्‍ती, औरैया, रामपुर व कन्‍नौज में तीन-तीन, मथुरा, संभल, अलीगढ़ व सिर्द्धाथनगर में दो-दो, लखीमपुर खीरी, बागपत, गाजीपुर, रायबरेली, प्रयागराज, अमरोहा, संतकबीरनगर, मैनपुरी, जालौन, झांसी,  कानपुर देहात व फतेहपुर में एक-एक नए संक्रमित मिलें हैं।

ललितपुर में कोरोना से मौत, आंकड़ा पहुंचा 80 तक

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक यूपी के ललितपुर में कोरोना से एक मरीज की मौत होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही यूपी में अब तक कोरोना से कुल 80 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक आगरा के 24 मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- आगरा में कोरोना संक्रमण को लेकर घिरी योगी सरकार, “कांग्रेस ने कहा, आगरा मॉडल ध्‍वस्‍त, मेरठ व कानपुर भी उसी राह पर”

वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर 13 लोगों की मौत के साथ मेरठ है, जबकि तीसरे नंबर पर मुरादाबाद है, यहां कोरोना ने सात लोगों की जान ली है। इसके अलावा कानपुर शहर में छह, मथुरा व मुरादाबाद में चार, अलीगढ़ में तीन, झांसी, गाजियाबाद, नोएडा में दो-दो, जबकि लखनऊ, वाराणसी, ललितपुर, प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्‍ती, बुलंदशहर व श्रावस्‍ती में कोरोना से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

नीचें देखें स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के 74 जिलों में सोमवार शाम तक मिल चुके थे कुल कितने-कितने कोरोना पॉजिटिव-

आगरा में 770,

कानपुर नगर 302,

मेरठ में 255,

लखनऊ में 248,

नोएडा में 230,

सहारनपुर में 204,

फिरोजाबाद में 193,

गाजियाबाद में 145,

मुरादाबाद में 126,

वाराणसी में 86,

बुलंदशहर में 74,

अलीगढ़ में 57,

हापुड़ व मथुरा में 56-56,

रायबरेली में 49,

बिजनौर में 43,

बस्‍ती में 41,

अमरोहा में 32,

यह भी पढ़ें- #Lockdown3: मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में PM मोदी ने ग्रामीण इलाकों को कोरोना से बचाने को कहा, ये सुझाव भी मिलें

शामली, संतकबीरनगर, जालौन व रामपुर में 31-31,

संभल में 30,

सीतापुर में 27,

मुजफ्फरनगर व झांसी में 26-26,

बहराइच में 25,

बागपत में 22,

बांदा में 20,

हाथरस, सिर्द्धाथनगर व प्रयागराज में 19-19,

गोंडा में 18,

बदायूं में 17,

औरैया में 16,

प्रतापगढ़ व मैनपुरी में 13-13,

श्रावस्‍ती में 12,

जौनपुर, कन्‍नौज, एटा व बरेली में 11-11,

आजमगढ़ में नौ

गाजीपुर में आठ

महाराजगंज, मिर्जापुर व बाराबंकी में सात-सात,

कासगंज, अमेठी व चित्रकूट में छह-छह,

लखीमपुर खीरी, उन्‍नाव व सुल्‍तानपुर में पांच-पांच,

पीलीभीत, गोरखपुर, कानपुर देहात व फतेहपुर में चार-चार

भदोही व देवरिया में तीन-तीन,

हरदोई, कौशांबी, इटावा, बलरामपुर, महोबा, कुशीनगर, फरूखाबाद व अंबेडकरनगर में दो-दो,

जबकि शाहजहांपुर, मऊ, अयोध्‍या, हमीरपुर, ललितपुर, सोनभद्र व बलिया में अब तक एक-एक कोरोना संक्रमित मिल चुके थे।

1,758 संक्रमित हो चुके ठीक

वहीं अब तक मिलें तीन हजार पांच सौ 73 में से एक हजार सात सौ 58 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 80 मरीजों की मौत हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्‍तर प्रदेश में एक हजार सात सौ 35 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।

74 में से आठ जनपद कोरोना मुक्‍त

इसके अलावा यूपी के 74 संक्रमित जिलों में से आठ जनपदों को कोरोना मुक्‍त किया जा चुका है। कोरोना की जंग जीतने वाले जिलों में पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर, कौशांबी, मऊ, अयोध्‍या, महोबा व ललितपुर शामिल हैं। इन आठ जनपदों में कोरोना के एक से लेकर चार संक्रमित शामिल थे, जिनके ठीक हो जाने पर जनपद को कोरोना मुक्‍त घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- आगरा समेत मेरठ व कानपुर में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब सीएम योगी ने वरिष्‍ठ IAS व IPS अफसरों को सौंपी जिम्‍मेदारी