योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब शनिवार-रविवार रहेगा UP में टोटल लॉकडाउन

24 मई तक लॉकडाउन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब के बाद अब उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने शुक्रवार रात से 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद अब हर हफ्ते में दो दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। मिनी लॉकडाउन के तहत प्रदेश में अब सिर्फ पांच दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। यानी कोरोना के संक्रमण काल तक प्रदेश में फाइव डे वीक के तहत काम होगा।

योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार पर बेहतर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के हर जिले में अब हर शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का फैसला लिया है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अब सब बंद रहेगा। जिसके तहत हफ्ते में दो दिन सभी दफ्तर के साथ बाजार बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- कोरोना का फैलाव रोकने के लिए अब पंजाब में वी‍केंड लॉकडाउन शुरू, नई गाइडलाइन जारी

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी स्वच्छता के लिए सरकार ने जिस तरह 55 घंटे की बंदी की है, वैसा ही प्रतिबंध हर शनिवार-रविवार को रहेगा। यह सावधानी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर अपनाई जा रही है। अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा। यह कदम शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- असम में आठ दिनों के लिए लगा टोटल लॉकडाउन

यह फॉर्मूला लम्बे समय तक चलेगा। प्रदेश में सभी कार्यालय तथा बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। शनिवार व रविवार को प्रदेश सरकार के कार्यालय के साथ ही सभी ऑफिस भी बंद रहेंगे। जिला स्तर पर डीएम को भी नियम बनाने की छूट दी गई है। वह बाजारों को लेकर नियम बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन