लॉकडाउन-4 के अंतिम दिन UP में फूटा कोरोना बम, लखनऊ में 16 समेत 53 शहरों में मिलें रिकॉर्ड 378 संक्रमित, मृतकों की संख्‍या हुई 217

कोरोना मरीजों की संख्‍या
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कल यानि सोमवार से लॉकडाउन के नियमों में जहां जनता को तमाम तरह की छूट देने की योगी सरकार तैयारी पूरी कर चुकी है। वहीं लॉकडाउन फोर के अंतिम दिन रविवार को देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में कोरोना बम फूटा है। एक दिन में पहली बार यूपी में 378 नए संक्रमित मिलें हैं। यह नए संक्रमित एक दो जिलों में नहीं, बल्कि सूबे की राजधानी लखनऊ में 16 नए मरीजों समेत यूपी के 53 शहरों में मिलें हैं।

इतनी बड़ी संख्‍या में आज नए मरीजों के मिलने की पुष्टि होने के बाद अब यूपी में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या भी आठ हजार का आंकड़ा पार करते हुए 8075 तक पहुंच गयी है। आज के रिकॉर्ड से पहले बीती 21 मई को यूपी के 49 जनपदों में कोरोना के सर्वाधिक 341 नए पॉजिटिव मिलें थे।

वहीं पिछले 24 घंटों में आगरा, मेरठ, देवरिया व गोरखपुर में कोरोना के चलते एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से रविवार रात चार मौतों की पुष्टि किए जाने के साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा यूपी में 213 से बढ़कर 217 हो गया है। हालांकि कुछ राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 192 मरीज ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी पा चुके हैं।

इन शहरों में मिलें कोरोना के 378 नए संक्रमित-

यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम से रविवार शाम के बीच सबसे ज्‍यादा नोएडा में कोरोना के 49 पॉजिटिव मिलें हैं। इतनी बड़ी संख्‍या में नए मरीज मिलने के बाद अब नोएडा कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या के मामले में यूपी में आगरा के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। आगरा में आज जहां सात नए मरीज मिलने पर कुल संक्रमितों की संख्‍या 882 तक पहुंच गयी है। वहीं नोएडा रविवार शाम तक कोरोना के कुल 457 मरीज मिल चुके थे।

नोएडा के अलावा आज गाजियाबाद में 33, देवरिया में 20, फिरोजाबाद व गाजीपुर में 19-19, लखनऊ में 16, वाराणसी व अमेठी में 14-14, जौनपुर, मेरठ व संभल में 13-13, महाराजगंज में दस नए मरीज मिले थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना के मिलें रिकॉर्ड 8,380 नए संक्रमित, 193 की मौत, 1,82,143 कुल मरीज, महाराष्ट्र-गुजरात समेत जानें सभी राज्‍यों का हाल

साथ ही 24 घंटों में अलीगढ़ में नौ, सुल्‍तानपुर में आठ, सिद्धार्थनगर, बस्‍ती व बलिया में सात-सात, आजमगढ़, रामपुर व कुशीनगर में छह-छह, अयोध्‍या, बिजनौर व मऊ में पांच-पांच, बाराबंकी, मुरादाबाद, एटा, गोरखपुर, बरेली व भदोही में चार-चार, हापुड़, संतकबीनगर, फतेहपुर, मैनपुरी व शाहजहांपुर में तीन-तीन, शामली, कन्‍नौज, कानपुर नगर, बुलंदशहर, मथुरा, अंबेडकरनगर, बागपत, बदायूं, उन्‍नाव व कासगंज में दो-दो, जबकि बांदा, सहरानपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, फर्रुखाबाद, मुजफ्फरनगर, इटावा व सोनभद्र में भी एक-एक नए संक्रमित मिलें हैं।

यह भी पढ़ें- #Lockdown5: योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, देखें UP में क्‍या खुलेगा व क्‍या रहेगा बंद

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक यूपी के सभी 75 शहरों में कोरोना के कुल तीन हजार 15 मरीज सक्रिय थे। जबकि कुल आठ हजार 75 संक्रमितों में से चार हजार आठ सौ 43 मरीज ठीक हो चुके हैं और 217 मरीजों की कोरोना के चलते जान गयी है।

नीचें देखें अब तक यूपी के सभी 75 जिलों में मिल चुके हैं कोरोना के कितने-कितने संक्रमित-

आगरा में 882,

नोएडा में 457,

मेरठ में 437,

लखनऊ में 386,

कानपुर शहर में 369,

गाजियाबाद में 328,

फिरोजाबाद में 273,

सहारनपुर में 258,

मुरादाबाद में 227,

वाराणसी में 189,

जौनपुर में 182,

रामपुर में 178,

बस्‍ती में 174,

बाराबंकी में 156,

अलीगढ़ में 154,

हापुड़ में 148,

अमेठी में 146,

गाजीपुर में 123,

बुलंदशहर में 121,

सिर्द्धाथनगर में 114,

अयोध्‍या में 113,

संभल में 101,

बिजनौर में 100,

आजमगढ़ में 95,

देवरिया व प्रयागराज में 92-92,

सुल्‍तानपुर में 88,

बहराइच में 85,

संतकबीरनगर में 82,

गोरखपुर में 80,

प्रतापगढ़ में 78,

मथुरा में 77,

मुजफ्फरनगर में 75,

रायबरेली में 72,

लखीमपुर खीरी में 68,

गोंडा में 63,

अंबेडकरनगर में 62,

अमरोहा व महाराजगंज में 61-61,

कन्‍नौज में 59,

बरेली में 56,

इटावा व फतेहपुर में 51-51,

बलिया व हरदोई में 50-50,

कौशांबी में 48,

पीलीभीत व शामली में 46-46,

भदोही व जालौन में 43-43,

बागपत व मैनपुरी में 42-42,

सीतापुर में 41,

बदायूं व बलरामपुर में 40-40,

चित्रकूट में 38,

झांसी में 37,

फर्रूखाबाद में 36,

उन्‍नाव में 35,

मिर्जापुर में 34,

एटा में 32,

औरैया व श्रावस्‍ती में 29-29,

हाथरस व मऊ में 28-28,

बांदा में 24,

शाहजहांपुर में 23,

चंदौली में 22,

कानपुर देहात में 20,

कासगंज में 18,

कुशीनगर में 17,

महोबा में 12,

सोनभद्र में नौ,

हमीरपुर में छह जबकि

ललितपुर में अब तक कोरोना के कुल तीन संक्रमित मिल चुकें हैं।

यूपी में कोरोना का पिछला रिकॉर्ड जानने के लिए यहां क्लिक करें- पांच दिन में कोरोना ने तीसरी बार तोड़ा UP में रिकॉर्ड, गोरखपुर में दो की मौत, बाराबंकी में 54 नए संक्रमित, जानें अन्‍य जिलों का हाल

वहीं रविवार रात स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से आंकड़ा जारी किए जाने से पहले शाम को लोकभवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी के 75 जनपदों में 2901 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 4709 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

अमित मोहन के अनुसार 9976 सैंपल व 1013 कल पूल टेस्ट किये गये, जिसमें से 892 पूल 5-5 सैंपल के तथा 121 पूल 10-10 सैंपल के थे। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कंट्रोल रूम से कॉल किया जा रहा है। अब तक कुल 47,235 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने 30 दिनों के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, मिलेंगी कई छूट, गाइडलाइन जारी